
आप की आवाज
*पोषण जागरूकता को लेकर राजीव युवा मितान क्लब ने निकाली जागरूकता रैली
बलौदाबाज़ार फागूलाल रात्रे, लवन
*बुधवार 21 सितम्बर को नगर पंचायत लवन में राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कुपोषण, मलेरिया, टीकारण को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली वार्ड क्र. 4 में स्थित गुरूघासीदास सांस्कृतिक भवन से लेकर वार्ड क्र. 06, 05, 03 से होते हुए तहसील चौक से मुख्य मार्ग से होकर वार्ड क्रमांक 02 में समाप्त किया गया। राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष अजय बार्वे ने बताया कि समय-समय पर इस प्रकार के जारूगता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा। राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश भी दिया जा रहा है। बार्वे ने कहा कि आज हर घर में प्रत्येक युवा नशे में लिप्त है, अगर हम सभी ने मिलकर नशे के विरूद्व कोई कार्यवाही नहीं की तो आने वाले समय में इसका खामियाजा समस्त युवा पीढि़ को भुगतना पड़ेगा। राजीव युवा मिता क्लब के महिला सदस्यो ने कहा कि आज नशे के कारण ही कहीं न कहीं महिलाए प्रताडि़त हो रही है, जिसका विरोध हम समस्त महिलाएं कर रहे है। अगर नशे के प्रभाव को आज नहीं रोका गया तो आने वाले समय में एक सभ्य समाज की कल्पना भी नहीं कर सकते। इस दौरान अजय बार्वे, कांति मनहरे, दीपमाला अनंत, राजकुमारी बघेल, अभय तिवारी, अक्षय तिवारी, येशुदास निराला, तुषार पाण्डेय, विनय मनहरे, ज्योति पाटले, यावेश पे्रमी, प्रिती निराला, मनीष कात्रे, चन्द्रप्रकाश जांगड़े, सहित पदाधिकारीगण एवं सदस्यगणा उपस्थित रहे।