
पोषण पखवाड़ा के तहत् जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण मेला का किया जा रहा है आयोजन….. महिलाओं एवं बच्चों को पौष्टिक आहार के बारे में दी जा रही है जानकारी
जशपुरनगर 19 मार्च 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में और महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय शर्मा के दिशा-निर्देश में जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण पखवाड़ा अभियान के तहत् विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहेें हैं। महिलाओं और बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए पौष्टिक भोजन और अहार के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।
बगीचा विकास खण्ड के सन्ना सेक्टर देवडांड़, सुलेसा में पोषण मेला, पत्थलगांव विकास खण्ड के कर्मीटीकरा और फरसाबहार विकास खण्ड के अंकिरा में पोषण मेला का भी आयोजन किया गया और बैठक के माध्यम से महिलाओं को पौष्टिक अहार के बारे में जानकारी दी गई।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में समन्वित प्रयास से कुपोषण के स्तर में कमी लाने के लिए 8 मार्च से 22 मार्च तक ‘पोषण पखवाड़ा‘ आयोजित किया जाएगा। पोषण पखवाड़े के दौरान सभी विभाग समन्वयित प्रयास करते हुए पोषण और स्वास्थ्य पर केन्द्रित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किये जा रहे है।