धरमजयगढ़ जनपद परिसर में किया गया मेघा लीगल सर्विस कैम्प आयोजन,भारी तादाद में पहुंचे ग्रामीण

असलम खान 24 अक्टूबर धरमजयगढ़ न्यूज:- -जनपद पंचायत के कार्यालय परिसर में आज मेघा लीगल सर्विस कैंप का सफल आयोजन किया गया। जिसमे भारी तादाद में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहकर शासन की महती योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक जाना।
संबंधित अधिकारी कर्मचारियों द्वारा उपस्थित ग्रामीण किसानों से महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया गया। शिविर में मौजूद समस्त विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारीयों द्वारा पात्र हितग्राहियों को मौके पर शासन द्वारा स्वीकृति के अनुसार सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया गया।
बता दें शिविर में समस्त विभाग से हेल्प डेस्क लगाया गया था उसी के अनुरूप लोगों को लाभ दिलाया गया है, जैसे स्वास्थ्य विभाग से कोविड 19 से बचने के उपाय बताए गए। साथ ही कोविड 19 वैक्सीन लगवाने लोगों को जोर दिया गया।वहीं राशन कार्ड,आयुष्मान कार्ड सहित खूबचंद बघेल योजना से फ्री में उपचार, कोविड से हुई मौत में परिजनों को शासन से मिलने वाली 50 हजार रुपये की राहत राशि जैसे तमाम विषय पर महत्पूर्ण जानकारी दी गई।
कुछ लोगों को आयुष्मान कार्ड भी वितरण किया गया। जनपद पंचायत से विभिन्न लाभकारी योजनाओ के विषय मे बताते हुए समाज कल्याण विभाग से पंजीकृत निशक्त लोगों को व्हील चेयर वितरण किया गया ।कृषि विभाग से तमाम योजनाओं अंतर्गत जानकारी देने के साथ-साथ शिविर में मौजूद किसानों को निशुल्क बीज वितरण किया गया । वन विभाग से खलबोरा ग्राम के 22 विरहोर समुदाय के लोगों को वन अधिकार पत्र वितरण किया गया आदिवासी एवं और अन्य पात्र हितग्राहियों का वन अधिकार पत्र फिलहाल तेजी से प्रक्रिया में है।उद्यान विभाग से शिविर में मौजूद लोगों को पौधों के विषय में जानकारी के साथ साथ फलदार पौधे वितरण किए गए।
यहां बता दें आज के इस मेघा लीगल सर्विस कैम्प में तमाम स्थानीय आलाधिकारी कर्मचारी मौजूद रहकर लोगों को शासन की लाभकारी सभी योजनाओं के विषय मे महत्पूर्ण जानकारी देते हुए उन्हें लाभान्वित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button