प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही, दो तस्कर हुए गिरफ्तार

⏺️ Codeine Phosphate Onerex syrup की 240 नग कीमती ₹ 36,000/- के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार एवं तस्करी में प्रयुक्त बुलेट मोटर सायकल जप्त,
⏺️ आरोपियों के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध।
——000——
श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) आई.जी.पी. सरगुजा रेंज एवं श्री डी. रविशंकर (भा.पु.से.) डी.आई.जी. एवं एस.एस.पी. जिला जशपुर द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने एवं क्षेत्र में मुखबीर तंत्र को लगातार एक्टिव रखने के निर्देश दिये गये हैं, उक्त निर्देशों के बाद से ही जिला पुलिस नशीली पदार्थों के गोरखधंधे पर सतत निगाह बनाये रखे हुये हैं। इसी तारतम्य में दिनांक 07.05.2023 को विश्वस्त मुखबीर से चौकी कोतबा को सूचना मिला कि मुरली यादव उर्फ संकीर्तन यादव अपने साथी शेख नसीम निवासी रोकबहार को अपने बुलेट मोटर सायकल में पीछे बैठाकर बीच में सफेद बोरी में 02 पेटी प्रतिबंधित कफ सिरप को अवैध रूप से विक्रय करने के उद्देष्य से ओड़िसा की ओर से कोतबा की ओर आ रहा है, इस सूचना पर तत्काल चैकी प्रभारी कोतबा अपने स्टाॅफ के साथ गोलियागढ़ (कोतबा) मार्ग में आने-जाने वाले मोटर सायकल की बारीकी से चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान सामने आ रही बुलेट मोटर सायकल क्र. सी.जी. 13 ओ.जी. 4278 में सवार 02 व्यक्तियों को रोककर कफ सिरप रखने के संबंध में पूछताछ कर तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 02 पेटी कार्टन में कुल 240 नग कोडिन फाॅस्फेट ओनेरेक्स सिरप कीमती ₹ 36000 /-मिलने पर उन्हें वाहन सहित अभिरक्षा में लेकर चौकी लाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त कफ सिरप को मोटर सायकल से तस्करी करते हुये लाना बताने पर जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपीगण 1- मुरली यादव उर्फ संकीर्तन यादव उम्र 38 साल निवासी खजरीढाप चौकी कोतबा एवं 2- शेख नसीम उम्र 22 साल निवासी रोकबहार को दिनांक 07.05.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
➡️उक्त समस्त कार्यवाही में बागबहार थाना प्रभारी उप निरीक्षक बी.एन. शर्मा, स.उ.नि. एन.पी.साहू, प्र.आर. 689 विनोद केरकेट्टा, प्र.आर. 137 अजय खेस्स, आर. 592 आलोक टोप्पो, आर. 606 पंकज तिर्की की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button