
प्रतिबंध के वावजूद लाल इटो से बन रहे है शासकीय भवन व गोदाम।
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–03.03.22
पखांजूर–
कोयलीबेड़ा ब्लाक के सभी पंचायतो के शासकीय निर्माण कार्य मे लाल इटो का प्रयोग धड़ल्ले से चल रहा है।क्षेत्र में समस्त भवन निर्माण कार्य चाहे व पीडीएस गोदाम व आंगनबाड़ी भवन वो सब लाल इटो से बनाये जा रहा है।शासन प्रशासन एक तरफ लाल इटो का प्रयोग शासकीय कार्य करने में मना करती हैं और दूसरी और शासन प्रशासन के आंखों के सामने ही कोयलीबेड़ा ब्लाक के समस्त पंचायतो के शासकियो निर्माण कार्य मे किये जा रहा है।लाल इट आसानी से मिल जाती है ओर वो सस्ता भी होता है।इस वजह से ग्राम पंचायत में लाल इट से धड़ल्ले से शासकीय कार्य कराए जा रहा है।कोयलीबेड़ा ब्लाक में इंजीनियरों को पता होने के बावजूद लाल इटो से निर्माण कराये जा रहा है।अंदुरिनी क्षेत्र होने से कोई देखने वाला नही है जिसका फायदा ग्राम पंचायत और इंजीनियर उठा रहे है।अब दखने वाली बात ये होगा कि कब तक इस प्रकार के कार्य पर लगाम लगाया जाता है या फिर इस प्रकार से गलत कार्य चलता रहेगा।