
प्रथम महिला राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कोरबा के 26 बच्चों का चयन…
कोरबा छत्तीसगढ़ – ज़िला ताईक्वांडो संघ के अध्यक्ष सियाराम बंजारे ने बताया की बिलासपुर में 4/6/2022 से लेकर 5/6/2022 प्रथम महिला राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता जिले के 26 बच्चों का ज़िला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के द्वारा चयन किया गया है ।
जिसमें सबजूनियर, कडेट, जूनियर एवं सीनियर में क्रमशः जिजीविषा जैन, लावण्या जैन,अनामिका तांती, इशिका देवांगन,स्नेहा बंजारे , पुनीता यादव,आकृति सिंह , पूजा श्रीवाश,तृप्ति कुर्रे, वी ज्ञानहवी, त्रिशिका पूरी, पारुल साहू, गीतिका रजवाड़े, शन्हवी पूरी, वी संभवि, चरुल साहू , अभिति साहू, निष्ठा प्रधान , माही सुना ,, कुसुमदीप, अद्विका जयसवाल,पूर्णा प्रधान, पूजा रामनानी है।
प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक रेफ़री प्रेमराज बंजारे, राष्ट्रीय रेफ़री सुश्री स्नेहा बंजारे एवं कविता साहू थे।
कोरबा ज़िला ताईक्वांडो संघ के संरक्षक श्री रिशु अग्रवाल जी, अध्यक्ष सियाराम बंजारे जी,सचिव शत्रुघ्न ताती कार्यकारी सचिव अविनाश बंजारे एवं संघ के पदाधिकारियों ने चयनित खिलाड़ियों को शुभ आशीर्वाद दिया गया एवं आगे बढ़कर जिले राज्य एवं देश का नाम रोशन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।