न्यूज़

प्रदेश की पहली विधानसभा में विकास का दौर जारी, विधायक कमरो ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन

मनेन्द्रगढ़। प्रदेश की पहली विधानसभा का दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत में विकास का दौर निरंतर जारी है। सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के
उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो ने मंगलवार को शासन की योजनाओं के तहत विधानसभा
क्षेत्र के 15 ग्राम पंचायतों में 16 करोड़ 73 लाख 38 हजार रूपए की एक बड़ी राशि से होने वाले बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों का विधिवत भूमि पूजन किया। विभिन्न विकास कार्यों के साथ
एनएच 43 से 18वीं बटालियन चैनपुर पहुंच मार्ग लंबाई 4.02 किलोमीटर निर्माण कार्य का विधायक कमरो द्वारा भूमि
पूजन किए जाने से सडक़ जैसी बुनियादी सुविधा को तरस रहे बटालियन में पदस्थ अफसर और जवानों के साथ उनके परिवार में खुशी देखी गई।विधायक कमरो ने जिन निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया उनमें ग्राम पंचायत भल्लौर में बिहीडांड
पहुंच मार्ग में पुलिया निर्माण 10 लाख एवं मिठाई लाल के घर के पास पुलिया निर्माण 5 लाख, हस्तिनापुर में पंचायत भवन के सामने इंटरलॉकिंग कार्य 7 लाख, कोड़ाकूपारा में शेड निर्माण डेढ़ लाख, चैनपुर में नाका के पास शेड निर्माण 5 लाख, एके नर्सिंग कॉलेज मार्ग में 300 मीटर सीसी रोड 7 लाख 80 हजार, एनएच से बटालियन मार्ग में डामरीकरण कार्य 4 करोड़ 64 लाख,बटालियन से चिमटीमार सडक़ निर्माण 5 करोड़ 1 लाख, स्वास्थ्य आवासीय कॉलोनी में सीसी रोड निर्माण 5 लाख, लालपुर बसोरपारा में सीसी रोड निर्माण 5 लाख 20 हजार,
चौघड़ा में सीसी रोड निर्माण कार्य 5 लाख 20 हजार, चनवारीडांड में सेन समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण 10
लाख, मलाईभट्टा में सामुदायिक भवन निर्माण 10 लाख, मुक्तिधाम में शेड निर्माण डेढ़ लाख,
मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार सिद्धबाबा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने फर्शीकरण एवं प्लेटफॉर्म निर्माण 19 लाख 97 हजार, सलवा के खेरिया डबरा में सीसी रोड 5 लाख 20हजार, पेण्ड्री में सीसी रोड निर्माण 5 लाख, घुटरा में सीसी रोड निर्माण 5 लाख 20 हजार,आरसीसी पुलिया निर्माण 18 लाख 14 हजार, सोनहरी में ग्राम नगवा से सोनहरी
पहुंच मार्ग में पुलिया निर्माण कार्य 5 लाख, बाला में पुलिया निर्माण कार्य 5 लाख,गरूडड़ोल के ग्राम बालशिव
में बियाझोरखी नाला सीसी रोड निर्माण 5 लाख, मुसरा में पुलिया निर्माण 7 लाख, बाही में सीसी रोड निर्माण कार्य डेढ़ लाख एवं ग्राम पंचायत महाई में सीसी रोड 5 लाख 20.हजार, रतौरा धर्मपुर मार्ग निर्माण 5 करोड़ 40 लाख एवं सिंचाई नाली निर्माण कार्य 12 लाख 97 हजार कुल 16 करोड़
73 लाख 38 हजार रूपए के निर्माण कार्य शामिल हैं। इस दौरान जनपद सदस्य कृष्णा सिंह, कमली बाई, कविता दीवान, सुभागिनी राय एवं रम्मी बाई तथा सरपंच ज्योति सिंह, सोनमती,
उजित नारायण, महेंद्र सिंह, गौरी, संतोष गोंड़, मीरा बाई, नारायण, सुशीला गोंड़, अनीता चेरवा,सुनीता, शिवप्रसाद सिंह, बलदेव सिंह, राजाराम व अगसिया गोंड़ सहित बड़ी
संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

जनसंपर्क कर विधायक ने दी योजनाओं की जानकारी
विकास कार्यों के भूमि पूजन के साथ विधायक कमरो ने सघन जनसंपर्क कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों एवं जनप्रतिनधियों के साथ बैठक
कर क्षेत्र में अब तक हुए बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों और उससे मिल रहे लाभ की विस्तार से जानकारी ली साथ ही विभिन्न ग्रामों में जनचौपाल लगाकर ग्रामीण जनों की समस्याएं भी सुनीं और
उनकी मांग पर कई विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button