न्यूज़रायगढ़लैलूंगा

प्रदेश की भाजपा सरकार की मनमानी से हर वर्ग के तबका परेशान-रिंकी पांडेय

रायगढ़ 19 दिसम्बर: जिला कांग्रेस कमेटी की प्रवक़्ता रिंकी पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार के हिटलरशाही रवैया से जनता परेशान है भाजपा सरकार के उदासीनता पूर्ण रवैया से भाजपा के प्रति नराजगी महिला, किसान, व्यपारी कर्मचारी ऐसा कोई तबका नहीं जो नराज नहीं हो चुनाव के समय मीठे मीठे बोल एवं मनभावन वादा कर सत्ता तक पहुंच गए लेकिन विडंबना यह रही की सत्ता आने के बाद चुनाव के समय किए गए अपने वादों को भूल गए हैं प्रदेश की सरकार शायद भूल गई की हाल फिलहाल में ही नगरीय निकाय और जिला पंचायत का चुनाव है ,इन्हें जनता जरूर जबाब देगी भाजपा चाहे केंद्र की सरकार हो या प्रदेश की वादा करने के बाद वादे को भूलना इन लोगो की फितरत बन चुकी है भाजपा सरकार केवल जनता को छलने का काम करती है झूठे वादे करने का काम करती है इसका उदाहरण महतारी वंदन योजना है जिसमे इन्होंने चुनाव के समय हर महिला कों एक हजार देने की बात किए थे जैसी ही लोकसभा चुनाव खत्म हुआ नियम औऱ शर्ते अलग से लागु हो गया जिससे काफी महिला बहनों कों महतारी बदन योजनाओं से वचित हो गईं है किसानों से 3100 रूपये धान खरीदी की बात की गईं थी वह भी पूरा नहीं किया गया वही धान खरीदी केन्द्र से मिली शिकायत के बाद ज़ब हमारे जनप्रतिनिधि जाते है औऱ विरोध करने पर झूठे प्रकरण में फसा दिए जाते है इसका जीता जगता उदाहरण हमारे पूर्व विधायक के साथ हुआ सबके सामने है यही नहीं भाजपा राज में गृहणी अलग परेशान है भाजपा की केन्द्र की सरकार हो या प्रदेश की सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में असमर्थ साबित हुई है ।
राशन कार्ड धारको के सदस्यों के नाम काटे जा रहे है जिसके कारण उन्हे राशन प्राप्त नहीं हो पा रहा है इतने शाल से जिनके नाम राशन कार्ड मे है उनका नाम अचानक से काट दिया जा रहा है ये जनता के साथ छल नहीं है तो फिर क्या है जनता ने बड़ी उम्मीद के साथ भाजपा विधायक को यहां स्थान दिया और मंत्री बनाया लेकिन आज वही जनता उनके व्यवहार से परेशान है अभी भी जनप्रतिनिधि की जगह अफसर राज कर रहे हैऔऱ जिले में अफसर शाही ही सक्रिय है बेचारे भोले भाली जनता सरकारी विभागों की चक्कर काट रही है व न्याय के लिए भटक रही है भू माफिया सक्रिय है जमीन की बात तो छोड़ो जमीन पहाड़ औऱ जंगल तक को भी नहीं छोड़ रहे हैं कोई सुध लेने वाला नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button