
रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने पी. दयानन्द को छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। प्रदेश कैडर के 2006 बैच के IAS पी दयानंद को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। चुनाव आयोग से उनके नाम को मिली मंजूरी के बाद गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है। दयानंद समाज कल्याण विभाग के संचालक बने रहेंगे।
बता दें कि भुवनेश यादव को इस कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है। राज्य सरकार ने नामों का पैनल भेजा था, जिसमें पी दयानंद के नाम पर मुहर लग गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा कंगाले अभी छुट्टी पर है, उनके छुट्टी से लौटने तक पी दयानंद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का एडिश्नल चार्ज संभालेंगे।
वहीं राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कांगाले की लंबी छुट्टी पर हैं। सरकार ने उनके स्थान पर IAS भूवनेश यादव यह जिम्मेदारी सौंपी थी। आयोग की आपत्ति के बाद सरकार ने इस पद के लिए तीन नामों का पैनल भेजा था, जिसमें से आयोग ने दयानंद के नाम पर सहमति दी है। गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार अवकाश से लौटने बाद कांगाले ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी संभालेंगी। दूसरी ओर विधानसभा चुनाव और उसके बाद लोकसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में उनकी नियुक्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है। वे इन दोनों चुनाव में अहम जिम्मेदारी निभाएंगे।



