
प्रदेश के राजस्व बोर्ड में सीके खेतान के बाद अब आईएएस उमेश अग्रवाल राजस्व बोर्ड की कमान संभालेंगे:-
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर। प्रदेश के राजस्व बोर्ड में आज बदलाव होने वाला है। सीके खेतान के बाद अब आईएएस उमेश अग्रवाल राजस्व बोर्ड की कमान संभालेंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। 2004 बैच के आईएएस उमेश अग्रवाल फिलहाल सचिव गृह विभाग हैं।
बता दें कि राजस्व बोर्ड के चेयरमैन सीके खेतान आज रिटायर हो जाएंगे। जानकारी के मुताबिक सदस्य के तौर पर उमेश अग्रवाल ही बोर्ड की कमान संभालेंगे। मौजूदा वक्त में राजस्व बोर्ड में सिर्फ चेयरमैन थे, मेंबर कोई नहीं था। राज्य बनने के बाद सिर्फ एक दफा ऐसा हुआ है, जब चेयरमैन के साथ एक मेंबर की नियुक्ति हुई थी।
गौरतलब है कि वित्त विभाग मंत्रालय ने एक दिन पहले चतुर्थ राज्य वित्त आयोग के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। सरजियस मिंज राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष होंगे।