सतीश शुक्ला लैलूंगा
👉 विधायक चक्रधर सिंह सिदार कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखकर हुए गदगद
लैलूंगा, विगत सप्ताह राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलों देवी नेताम ने प्रदेश के कई जिलों में सघन जनसंपर्क किया इस दौरान उन्होंने लैलूंगा में भी महिला सम्मेलन में शामिल हुई सर्वप्रथम फूलों देवी नेताम का स्वागत कर स्थानीय विश्राम गृह में जलपान कराया गया तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए करमा नृत्य के साथ महिला महिला नेत्री को मंच में आसीन होने के लिए विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने अनुग्रह किया
सभी अतिथि को मंच में आसीन हुए तत्पश्चात पुष्पाहार एवं पुष्पगुच्छ से मंचासीन अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया सर्वप्रथम सभा को संबोधित करते हुए चक्रधर सिंह सिदार ने कहा आज बहुत ही हर्ष का विषय है कि हमारे बीच हमारी सशक्त महिला नेत्री जिन्होंने सत्ता के विपरीत समय को भी देखा है और झीरम घाटी जैसे हृदय विदारक घटना जिसको कभी इतिहास भूल नहीं पाएगा उसकी साक्षी हैं आज यहां जो शख्सियत के रूप में विराजमान है वह एक शेरनी की तरह राज्यसभा में हमारी जनता की हित के लिए दहाडती हैं मैं उनका अपने विधानसभा क्षेत्र में स्वागत करता हूं एवं मेरी जनता की ओर से आभार प्रकट करते करते हुए धन्यवाद देता हूं
कार्यक्रम की अगली कड़ी मे जनपद अध्यक्ष किरण पैकरा ने भी छत्तीसगढ़ की सरकार के विकास कार्यों प्रकाश डालते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार आमजन गरीब व महिलाओं की सरकार है
सभा को संबोधित करते हुए यशोमती सिदार ने भी कहा आज हमारे अतिथि हमारी महिलाओं की मुखिया राज्यसभा सांसद फूलों दीदी का हम तहे दिल से स्वागत करते हुए हम कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को सलाम करते हैं कांग्रेस पार्टी का कहना है कांग्रेस की पहले जिम्मेदारी महिलाओं की बराबर हिस्सेदारी हमारे प्रदेश के मुख्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जन हितैषी कल्याणकारी योजनाओं के कारण आज जनता कांग्रेश पर भरोसा कर रही है और भाजपा को नकार रही है इसका सबसे बड़ा उदाहरण कर्नाटक में संपन्न विधानसभा चुनाव के परिणामों को देखने में मिला
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महिला नेत्री विद्यावती व बरखा सिंह ने भी सभा संबोधित करते हुए सभी जन समुदाय का आभार जताया
कार्यक्रम अंतिम में छत्तीसगढ़ की शेरनी फूलों देवी नेताम ने अपने ऊर्जा और जोश भरे शब्दों से केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी की निरंकुश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है भारतीय जनता पार्टी मुद्दा बिहीन है और जनता के सामने खड़े होने लायक नहीं हैं इस वजह से नए-नए हथकंडे अपनाकर कांग्रेस की सरकार कांग्रेस के नेताओं की छवि को धूमिल करने का अनूठा स्वांग रच रही है सभी जांच एजेंसियों का गलत उपयोग कर उसे पालतू तोता की तरह इस्तेमाल नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जा रहा है आने वाले सन 2320 के विधानसभा लोकसभा चुनाव में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी और इस भरी दोपहरी में इस भीड़ को देखकर मैं गदगद हूं इस भीड़ को देखकर मुझे पूरा भरोसा है कि यहां के लोकप्रिय विधायक चक्रधर सिंह सिदार जो पच्चीस हजार मतों से जीते थे आने वाले समय में 35 40 हजार मतों से जीतेंगे यह भीड़ यह गवाही देती है
कार्यक्रम के अंतिम में वरिष्ठ कांग्रेसी एवं रायगढ़ जिला ग्रामीण के उपाध्यक्ष ओम सागर पटेल ने भी कांग्रेस के इतिहास को स्वर्णिम इतिहास बताया अंतिम व्यक्ति का इतिहास बताया कांग्रेश एक संगठन है और संगठन के रूप में काम करते हुए विकास की आधारशिला रखी है कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में सभी का आभार प्रकट करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ऊर्जावान अध्यक्ष ठंडा राम बेहरा ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ वाशी सौभाग्यशाली हैं कि हमारे यहां विगत 4 वर्ष पूर्व ही मोहब्बत की दुकान खुल चुकी है और अभी-अभी कर्नाटक में मोहब्बत की दुकान हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व राहुल गांधी ने खोला है और आगे आप सभी से विनम्र अपील है कि हमको पूरे भारत देश में मोहब्बत की दुकान खोलनी है इसके लिए कांग्रेस का हर सिपाही तैयार खड़ा है और मजबूत तरीके से काम करके हमको भारत देश में नफरत पैदा करने वालों को हटाते हुए मोहब्बत की दुकान खोलनी है इस अवसर पर कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ को अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं महिला नेत्री और भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं जनसैलाब उपस्थित था