प्रदेश सरकार करे वादा पूरा केतेंदूपत्ता प्रबंधक संघ ने सभा आयोजित कर शांति पूर्ण ढंग से मीडिया के माध्यम से अपनी बात कही

@सरकार को याद दिलाया चुनाव के समय घोषणा पत्र में किया गया वादा,बहुप्रतीक्षित मांग को जल्द पूरा करने कांग्रेस सरकार से लगाई गुहार

असलम खान धरमजयगढ़ न्यूज:– छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ के पदाधिकारी एवम सदस्यों ने अपनी बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर धरमजयगढ़ कष्ठागार में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की।सभा उपरांत स्थानीय मीडिया से मुखातिब होकर शांतिपूर्ण ढंग से सरकार द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों से किए गए वादे को याद दिलाया।

पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रबंधक संघ ने भूपेश सरकार को स्मरण करते हुए कहा के विधानसभा चुनाव सत्र 2018 कांग्रेस के घोषणा पत्र कंडिका क्रमांक 06 में स्पष्ट तौर पर समिति प्रबंधकों के नियमितिकरण का वादा किया है।जबकि आज कांग्रेस सरकार अपना ढाई साल कार्यकाल पूरा कर चुकी है,लेकिन इसे भारी विडंबना ही कहेंगे की सरकार ने इस विषय पर अभी तक कोई सुधि नहीं ली है।

बता दें वर्तमान से पूरे प्रदेश में कुल 902 तेंदूपत्ता प्रबंधक कार्यरत हैं।जो की पिछले 33 वर्षों से अपनी सेवा देते आ रहे हैं,इनके माध्यम से लगभग 56 लाख ग्रामीणों को सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाता है,जिसमे कई महत्वपूर्ण कार्य जैसे सारे वनोपज संग्रहण का हितग्राहियों को भुगतान,बच्चों की छात्रवृत्ति कार्य,शहीद महेंद्र कर्मा बीमा योजना का संचालन,बोनस का भुगतान आदि काम को बखूबी अंजाम दिया जाता है।बावजूद इसके सरकार इनकी मांग को पूरा नहीं कर पाई है,इस परिपेक्ष्य में तेंदूपत्ता संचालकों का नियमितिकरण नही करना,आने वाले चुनाव में कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button