
रायगढ़। आज छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जशपुर जाते समय रायगढ़ के केन्द्रीय गेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला नेता प्रतिपक्ष ने कहा की सरकार के कर्ज पर कर्ज लेने पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार ढाई साल में लगभग 40हज़ार करोड रुपए सरकार के द्वारा कर्ज लिया गया । सरकार को कर्ज का ब्याज पटाने के लिए कर्ज लेने की आवश्यकता पड़ रही है और लगभग 10हज़ार करोड़ सरकार को केवल उसमें कर्ज के ब्याज के लिए लेने की आवश्यकता पड़ेगी और विकास के पूरे प्रदेश में शून्य हो गए हैं पूरे विकास कार्य ठप है प्रदेश लगातार पिछड़ता जा रहा है यह प्रदेश कर्जा में डूबने वाली है और अंततः इस को बचाने वाला कोई नहीं है ,ये लगातार कर्ज में प्रदेश को डूबाएंगे और उसके बाद केवल झूठी वाहवाही लूट रही। आगे उन्होंने धर्मांतरण के मामले में सरकार के संरक्षण में धर्मांतरण होना बताया है जो धर्मांतरण करने वाले हैं उन्हें थाने में बैठकर चाय पिलाया जाता है और वह बोल रहे हैं कि हमको अधिकार है धर्मांतरण का और जो उनका विरोध में बात कर रहे हैं उनके खिलाफ अपराधिक मामला बनाए जा रहे हैं और पूरे प्रदेश में तेजी के साथ धर्मांतरण हो रहा है बीजेपी इस मामले में चुप नहीं बैठेगी, कॉन्ग्रेस सरकार के आने के बाद में सबसे बड़ा खतरा हिंदुत्व पर है और आज बीजेपी इस मूवमेंट को आगे बढ़ रहे हैं और हम नहीं जाएंगे उसके लिए जो भी धरना-प्रदर्शन और सरकार के सोई हुई निंद्रा को जगाने के लिए करना पड़ेगा बीजेपी करेगी ।