प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों को दिया गया भवन अनुज्ञा- शकुंतला मंगत साहू

दिनेश दुबे आपकी आवाज बेमेतरा

मोर जमीन-मोर मकान

बेमेतरा शहर के नगर पालिका परिषद बेमेतरा के वार्ड क्रमांक 15 पं. जवाहर लाल नेहरू वार्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना, मोर जमीन मोर मकान में कुल 348 आवास स्वीकृत हुआ ।

जिसमें 20 हितग्राही चमेली साहू, संजय वर्मा, रमेश वर्मा, मांगिन बाई सिन्हा, कृष्णा निषाद, जगमोहन सेन, दुकलहा राम सिन्हा, सोना सोनी, केसर बाई सोनी, सावित्री बाई सिन्हा, खेदिया बाई साहू उमा बाई साहू, मिथला सोनी, संजू अवस्थी, नसीम बानो, वेद सिंह एवं अन्य हितग्राही को श्रीमती शकुन्तला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा, होरी सिंह ठाकुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा नगर पालिका कार्यालय में भवन अनुज्ञा प्रदाय किया गया।

भवन अनुज्ञा प्राप्त होते ही हितग्राहियों के द्वारा स्वयं का पक्का मकान बनाने का सपना पूर्ण होने जा रहा है। हितग्राहियों ने अपने पक्का मकान बनाने के सपने को लेकर बताया कि बहुत कम आय होने की वजह से वे पक्का मकान नहीं बना सकते थे किन्तु प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत‘मोर जमीन मोर मकान‘ से पक्का मकान बनाने का सपना पूर्ण होते जा रहा है। भवन अनुज्ञा मिलने से हितग्राही प्रसन्न दिखे एवं जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ कर पूर्ण करने का संकल्प लिया।

उक्त कार्यक्रम के दौरान श्रीमती शकुन्तला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा, होरी सिंह ठाकुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अखिलेश मिन्टा नामदेव , घनश्याम देवांगन, सजल तिवारी , रामजी रजक, नारायण वर्मा, एवं कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button