प्रधानमंत्री आवास योजना शहर के हितग्राहियों को मकान आबंटन हेतु अंतिम अवस

आप की आवाज
*प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के हितग्राहियों को मकान आबंटन हेतु अंतिम अवसर*
*दिनांक 22.07.2022 दिन शुक्रवार तक कर सकते है एकमुश्त राशि जमा*
रायगढ़= प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के घटक मोर मकान मोर चिन्हारी (ए.एच.पी.) के पात्र हितग्राहियों को नगर निगम रायगढ़ द्वारा पुनः दिनांक 22.07.2022 दिन शुक्रवार को कार्यालयिन समय तक हितग्राही अंशदान की राशि रू. एक मुश्त 75000.00 जमा कर मकान आवंटन प्राप्त करने हेतु अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।
पूर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के घटक मोर मकान मोर चिन्हारी (ए.एच.पी.) के पात्र हितग्राहियों को
पहले आओ पहले पाओ के तहत मकान चयन करने से पूर्व हितग्राही अंशदान की राशि रू. एक मुश्त 75000.00 जमा कर मकान आवंटन की प्रक्रिया हेतु निकाय की ओर से दिनांक 30.06.2022 तक रखा गया था, तथा बैंक लोन हेतु दिनांक 22.06.2022 को शिविर आयोजित किया गया था, जिस पर बैंकों के द्वारा लोन हेतु पात्र एवं अपात्र हितग्राहियों की सूची निकाय को प्रेषित कर दिनांक 22.07.2022 तक लोन प्रदाय करने का समय निधारित किया गया है,समस्त हितग्राहियों को निकाय द्वारा पुनः दिनांक 22.07.2022 दिन शुक्रवार को कार्यालयिन समय तक हितग्राही अंशदान की राशि रू. एक मुश्त 75000.00 जमा कर मकान आवंटन प्राप्त करने अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button