
प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी के मामले में बीईओ को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
@एक सरकारी टीचर द्वारा पीएम के विरुद्ध राजनीतिक टिप्पणी करने का मामला


धरमजयगढ़ न्यूज:- सोशल मीडिया में सरकारी शिक्षक द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ राजनीतिक टिप्पणी मामले को लेकर धरमजयगढ़ भाजपा मंडल के सदस्यों ने आज स्थानीय विकासखंड शिक्षाधिकारी कार्यालय पहुंचकर बीईओ के हाथों ज्ञापन दिया,और अपनी नाराज़गी व्यक्त की।
बता दें किशोर राठिया मंडल कोषाध्यक्ष एवं जनपद पंचायत सदस्य, के नेतृत्व में शोशल मिडिया पर एक सरकारी शिक्षक देवलाल कुर्रे द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ एवं राजनीतिक पोस्ट करने पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया और सबंधित शिक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग की।
मामले पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा शासकीय कर्मचारी को इस तरह से राजनीतिक पोस्ट करना कदापि उचित नहीं है,साथ ही शिक्षक का यह कृत्य शासकीय सेवा आचरण अधिनियम के खिलाफ भी है। इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उचित कार्यवाही करने की मांग की है।जिसमें मंडल अध्यक्ष गोकुल नारायण यादव, महामंत्री अनिल पांडेय शिशुपाल गुप्ता,यूवा मोर्चा अध्यक्ष शशी पटेल, कोषाध्यक्ष किशोर राठिया, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष भोगेश्वर बेहरा जी, उपस्थित रहे।।