प्रधानमंत्री के जन्मदिवस 17 सितंबर को छत्तीसगढ़ के इस जिले में दिव्यांगजनों को निःशुल्क टेबलेट, स्मार्टफोन सहित अनेक सामग्रियों का होगा वितरण ,1 एवं 2 सितंबर को पंजीयन शिविर, सामाजिक न्याय मंत्रालय की पहल

दुर्ग 26 अगस्त । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर 17 सितंबर को आजादी के अमृत महोत्सव 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश के 75 जिलों में दिव्यांग जनों को आवश्यक उपकरण निशुल्क वितरित किए जाएंगे। पूरे देश में छत्तीसगढ़ से 2 जिले दुर्ग एवं कोरबा चयनित हुए हैं। सोशल जस्टिस मंत्रालय की ओर से दिव्यांश हितग्राहियों को तीन करोड़ की सामग्री 17 सितंबर को वितरित की जाएगी। इसके लिए दुर्ग में 1 सितंबर को एवं भिलाई में 2 सितंबर को पंजीयन के लिए शिविर लगाया जाएगा।

राज्यसभा सांसद डॉ सरोज पांडे ने आज पत्र वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश आजादी की 75 वी वर्षगाँठ आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में पिछले आठ सालों में पर सामाजिक और आर्थिक विकास के उन सोपानो को छुआ है जो पहले कभी संभव नहीं माना जाता था। देश में ऐसा ही वर्ग है जो किसी न किसी शारीरिक कमी से ग्रसित हैं, उन्हें विकलांग कहा जाता था। यानी Person with Disability लेकिन यह हमारे प्रधानमंत्री ही हैं जिन्होंने सन 2015 के अपने मन की बात कार्यक्रम में इन्हे दिव्यांग नाम दिया यानी Person with special Ability | 2011 की जनगणना के अनुसार, हमारे देश में 2.68 करोड़ लोग दिव्यांग हैं जो हमारी कुल आबादी का 2.21 प्रतिशत है। इनकी पीड़ा हम सबने अपने जीवन में कभी ना कभी महसूस की होगी। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने इनकी पीड़ा को दूर करने का एक प्राण लिया है और इन्हें एक सामान्य जीवन जीने में जो भी सहायता सरकार प्रदान कर सकती है, उसे उन तक पहुंचने के लिए एक विशेष परियोजना बनायीं है आगामी 17 सितम्बर को हमारे प्रधानमंत्री का जन्मदिन उपलक्ष्य में देश के 75 जिलों में दिव्यांगों को उनकी आवश्यकतानुसार सहायता उपकरण निशुल्क वितरित किये जाएंगे जिससे वह अपना सामान्य जीवन जी सकें।

इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के दुर्ग और कोरबा जिले का चयन कराया है। विभाग द्वारा चिन्हांकन शिविर आगामी 1व 2 सितम्बर को आयोजित किया जा रहा है । जिसमे वर्तमान पंजीकृत दिव्यांगजनों के अलावा जो पंजीकृत नहीं हो पाए हैं उनका पंजीकरण और उनकी आवश्यकतानुसार उपकरणों की सूची निर्धारित की जायेगी। 17 सितम्बर को दुर्ग व 18 सितम्बर कोरबा जिले में सभी हितग्राहियों को केंद्र सरकार के माध्यम से उपकरण प्रदान किया जाएगा। सुश्री सरोज पांडे ने बताया कि इस शिविर में दिव्यांग जनों को ट्राईसाईकिल व्हीलचेयर कृत्रिम पैर वाकर अलग-अलग प्रकार की छड़ी चरण पादुका दिव्यांग बच्चों के लिए फ्लोर शीट बॉक्स सीट टेबलेट स्मार्टफोन सहित अन्य दिव्यांग जनों संबंधित सामग्रियों का वितरण किया जाएगा इसके लिए हितग्राही दुर्ग के विवेकानंद सभागार में 1 सितंबर को आयोजित पंजीयन शिविर में सामग्री प्राप्त के लिए प्रमाण पत्र देकर अपना पंजीयन करा सकते हैं सुश्री पांडे ने बताया कि सोशल जस्टिस मंत्रालय के द्वारा दुर्ग जिले में तीन करोड़ की सामग्री का वितरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button