
जशपुरनगर 20 सितम्बर 2021/जशपुर जिले के हितग्राही को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का सार्थक लाभ मिला है। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा गम्हरिया के ग्राहक मीना सन्यासी की मृत्यु दिनांक 04 जुलाई 2021 को होने के पश्चात मृतक के नामिती को बैंक ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में पंजीकृत होने की जानकारी दी एवं बैंक ने इन्सुरेन्स क्लेम की प्रकिया को पूर्ण कर सम्बंधित कार्यालय में प्रेषित किया जिसके फलस्वरूप मृतक की नामिनी सुश्री प्रियंका सन्यासी को बचत खाते में 02 लाख रूपये की राशि अंतरित की गई। मृतक के परिजनों ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंेक के अधिकारियों को धन्यावाद दिया है।