प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे दो दिवसीय पीएम किसान सम्मेलन का उद्घाटन, जानिए क्या-क्या देंगे किसानों को सौगात….
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (17 अक्टूबर) को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में दो दिवसीय कार्यक्रम पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022(PM Kisan Samman conference 2022) का उद्घाटन करेंगे।
यह आयोजन देशभर के 13,500 से अधिक किसानों और लगभग 1500 कृषि स्टार्टअप्स को एक मंच पर लाएगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों से एक करोड़ से अधिक किसानों के वर्चुअली रूप से शामिल होने की उम्मीद है। इस सम्मेलन में शोधकर्ताओं, नीति-निर्माताओं और अन्य हितधारकों की भागीदारी भी होगी।
किसानों के खाते में ट्रांसफर होगी 16000 करोड़ की 12वीं किस्त
सम्मेलन के दौरान मोदी किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की किस्त के रूप में करीब 16,000 करोड़ रुपए की राशि जारी करेंगे। प्रधानमंत्री रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों (पीएमकेएसके) का उद्घाटन करेंगे। इस योजना के तहत देश में उर्वरक की खुदरा दुकानों को चरणबद्ध तरीके से पीएमकेएसके में परिवर्तित किया जाएगा। पीएमकेएसके किसानों की विभिन्न अनेक प्रकार की जरूरतों को पूरा करेंगे और कृषि-सामग्रियों (उर्वरक, बीज, उपकरणों) मिट्टी, बीज व उर्वरकों के लिए परीक्षण सुविधाएं; किसानों में जागरूकता पैदा करना, विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना और ब्लॉक/जिला स्तर के केंद्रों पर खुदरा विक्रेताओं के लिए नियमित क्षमता निर्माण सुनिश्चित करना जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। 3.3 लाख से अधिक खुदरा उर्वरक दुकानों को पीएमकेएसके में परिवर्तित करने का प्रस्ताव है। इस आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना- एक राष्ट्र एक उर्वरक का भी शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री भारत यूरिया बैग्स लॉन्च करेंगे जो कंपनियों को एकल ब्रांड नाम ‘भारत’ के तहत उर्वरकों के विपणन में मदद करेगी।
प्रधानमंत्री इस आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से 16,000 करोड़ रुपए की 12वीं किस्त जारी करेंगे। इस योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को दो-दो हजार रुपये की तीन समान किस्तों में 6000 रुपये प्रतिवर्ष का लाभ उपलब्ध कराया जाता है। अभी तक पात्र किसान परिवारों को पीएम-किसान के योजना के तहत 2 लाख करोड़ रूपए, से अधिक का लाभ प्राप्त हो चुका है।
यह भी जानें
प्रधानमंत्री कृषि स्टार्टअप्स सम्मेलन और प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे। लगभग 300 स्टार्टअप्स सटीक खेती, फसल कटाई और मूल्य संवर्धन समाधानों, संबद्ध खेती, अपशिष्ट से धन, छोटे किसानों के लिए मशीनीकरण, सप्लाई सीरिज मैनेजमेंट और कृषि लॉजिस्टिक से संबंधित अपने इनोवेशेन का प्रदर्शन करेंगे। यह मंच स्टार्टअप्स को किसानों, एफपीओ, कृषि-विशेषज्ञों, कॉरपोरेट्स आदि के साथ बातचीत करने की सुविधा प्रदान करेगा। स्टार्टअप्स भी अपने अनुभव साझा करेंगे और तकनीकी सत्रों में अन्य हितधारकों के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे व बातचीत करेंगे। इस आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री एक ई-पत्रिका ‘इंडियन एज’ का विमोचन करेंगे। यह पत्रिका किसानों की सफलता की कहानियों सहित अभी हाल के विकास, मूल्य रूझान विश्लेषण, उपलब्धता तथा खपत सहित घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उर्वरक के परिदृश्यों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएगी।
जानिए किसान सम्मान निधि क्या है?
सरकार ने पीएम किसान योजना को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) से लिंक किया हुआ है। इससे किसानों को सस्ते में लोन उपलब्ध कराया जाता है। ऐसे किसान जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं, उन्हें खेती करने में काफी दिक्कत आती है। वैसे किसानों को बेहद कम ब्याज में किसान क्रेडिट कार्ड योजना यानी केसीसी (KCC) के जरिए लोन दिया जाता है। इसका मकसद किसानों को शॉर्ट टर्म फॉर्मल लोन प्रदान करना है। बिना किसी ज्यादा डॉक्यूमेंटेशन के और बेहद आसान प्रोसेस में यह लोन दिया जाता है। अगर आप ई-केवाईसी अपडेट (E-KYC updates) करवा चुके हैं और इसके बाद भी आपके खाते में किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं पहुंचा है, तो इसकी कुछ और वजहें हो सकती हैं। इन्हें भी चेक करना जरूरी है। किस्त खाते में न पहुंचने पर पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 पर कॉल करके भी पूछताछ की जा सकती है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल करके भी मदद ले सकते हैं।
वेबसाइट से कर सकते हैं अप्लाय
KCC के तहत लोन के रिपेमेंट की अवधि फसल की अवधि (शॉर्ट या लॉन्ग) के अनुसार और फसल की मार्केटिंग अवधि के अनुसार तय की जाती है। आप पीएम किसान योजना की वेबसाइट (www.pmkisan.gov.in) पर जाकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाय कर सकते हैं। इतना ही नहीं, पात्र फसलों को प्रीमियम भुगतान पर प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) के तहत कवर किया जा सकता है। लोन लेनेवालों को एक्सीडेंट्ल इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस का भी ऑप्शन मिलता है।