प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायगढ़ दौरे को लेकर प्रशासनिक अमले के साथ जिला भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने सभा स्थल का निरीक्षण किया

रायगढ़: आगामी दिनों देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का रायगढ़ आगमन तय हो गया है जिसके संभावित तिथि भी सामने आ गई है जो संभवत 17 से 19 अगस्त हो सकती है ,मोदी जी के आगमन में जहां एनटीपीसी लारा के विस्तार एवम श्रम विभाग द्वारा कर्मचारियों एवम लेबर वर्ग के लिए बनाए जा रहे प्रदेश के सबसे सुविधायुक्त ई आई सी हॉस्पिटल भी आमजन को सौंपेंगे!
साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी के रायगढ़ जिले से लगे अन्य जिलों के लाखों कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे ,आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं में जोश उत्पन्न हो गया है और माननीय प्रधानमंत्री के दौरे से भारी उत्साह देखा जा रहा है !
कल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय नेताओ के सभा स्थल के दौरे के बाद आज जिला भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी जिला प्रशासन माननीय जिला कलेक्टर,डी आई जी,जिला पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सभा स्थल का निरीक्षण किया एवम सभा स्थल एवम गाड़ियों को सुविधाजनक पार्किंग का स्थान देखा !
आज के इस दौर में भाजपा वरिष्ठ नेताओं में भाजपा प्रदेश महामंत्री ओ पी चौधरी,जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल,वरिष्ठ नेता गुरुपाल भल्ला,जगन्नाथ पाणिग्रही,विजय अग्रवाल,विवेक रंजन सिन्हा,रवि भगत,श्रीकांत सोमावार,सुभाष पाण्डेय,सुनील रामदास,मुकेश जैन,सुरेश गोयल,सतीश बेहरा,सहित जिला भाजपा के समस्त पदाधिकारी,मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी एवम जिला अध्यक्ष सहित शताधिक अपेक्षित कार्यकर्ता शामिल रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button