युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक गिरफ्तार

दिनेश दुबे
आप की आवाज
युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार
बेमेतरा – 6 मार्च 2021 को प्रार्थिया थाना हाजिर आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि आरोपी द्वारा दिनांक 31 जनवरी 2021 से 18 फरवरी 2021 तक प्रार्थिया के साथ लगातार कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाया, लगभग डेढ माह पूर्व दिनांक 31 जनवरी 2021 को दोपहर में आरोपी ने प्रार्थिया को काम है बोलकर अपने घर बुलाया और अपने घर के कमरे में प्रार्थिया के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया और किसी को मत बताना नही तो तुम्हे जान से मार दूंगा बोला और उसके बाद आरोपी प्रार्थिया को बदनामी का भय दिखाकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में अपराध क्र.156/2021 धारा 376, 376 (2) (एन), 506 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
           उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा  दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक  विमल कुमार बैस एवं एसडीओपी बेमेतरा  राजीव शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा एवं थाना स्टाफ को आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
      जिस पर थाना प्रभारी बेमेतरा एवं थाना स्टाफ द्वारा विवेचना के दौरान आज दिनांक 7 मार्च2021 को थाना बेमेतरा क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले ग्राम नरी के आरोपी मनीष गोस्वामी पिता रवेन्द्रबन गोस्वामी उम्र 32 साल को थाना पांडातराई जिला कबीरधाम क्षेत्र  से पकडा गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर  न्यायालय बेमेतरा पेश किया गया ।
      उक्त कार्यवाही में प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि कंवल सिंह नेताम, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, पुरूषोत्त्म कुम्भकार, राजेश भास्कर एवं महिला प्रधान आरक्षक पुनम ठाकुर एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनी भुमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button