
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति की बैठक संपन्न
दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति की बैठक संपन्न
खैरागढ़ 01 दिसम्बर 2022-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत कलेक्टर जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई डॉ. जगदीश कुमार सोनकर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में खरीफ 2021, रबी 2021-22, खरीफ 2022 में अधिसूचित बीमा इकाईयों में बीमित कृषकों की निर्मित फसल क्षति की दावा राशि की भुगतान की समीक्ष की गई तथा लंबित भुगतान हेतु कियान्वयक बीमा कंपनी के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया। खरीफ 2022 में संपन्न होने वाले सभी फसल कटाई प्रयोगों के परिणामों की पोर्टल में एण्ट्री की समीक्षा की गई। इस पर कृषि विभाग एवं भू-अभिलेख को तय समय-सीमा के भीतर एण्ट्री करने हेतु निर्देशित किया गया। वर्तमान में चालू रबी सीजन 2022-23 में फसल बीमा की समीक्षा लेते हुये कलेक्टर डॉ. जगदीश द्वारा अधिक से अधिक ऋणी एवं अऋणी श्रेणी के कृषकों को बीमा आवरण की परिधि में शामिल करने हेतु निर्देश दिये गये। विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जिले हेतु अधिसूचित फसलें चना, गेहूं सिंचित, गेहूं असिंचित एवं अलसी है, जिस हेतु कृषक को 1.5 प्रतिशत प्रिमियम दर के आधार पर क्रमशः 536.25, 610.50, 330 एवं 225 रु. प्रति हेक्टेयर की दर से प्रिमियम देय राशि निर्धारित की गई है। बीमा कराने हेतु कृषक अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2022 के पूर्व निकटतम राष्ट्रीयकृत बैंक, क्षेत्रीय सहकारी बैंक, सहकारी समिति, लोक सेवा केन्द्र एवं बीमा पोर्टल से फसल का बीमा करा सकते है। बैठक में प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख श्री सुनिल शर्मा, उप संचालक कृषि श्री राजकुमार सोलंकी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री विरेन्द्र डहरिया, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री रघुराज सिंह, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री आलोक शर्मा, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि श्री धनीराम अधीक्षक भू-अभिलेख, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी खैरागढ़ उपस्थित थे।