
रिपोर्टर सतीश शुक्ला लैलूंगा
लैलूंगा, लैलूंगा ब्लॉक के झगरपुर ग्राम पंचायत के जागरूक नागरिक देवदत्त राठिया ने प्रधानमंत्री सूर्य मुक्त बिजली के तहत अपने घर शिक्षक पर 3 किलो वाट क्षमता का रूप स्टॉप सोलर सोलर पैनल लगाकर उन्होंने न केवल बिजली बिल से मुक्ति पाए की अतिरिक्त ऊर्जा का उत्पादन कर आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाया है
देवदत्त राठीया के घर स्थापित सोलर पैनल ने उसके बिजली बिल को पूरी तरह बदल कर रख दिया जून 2025 में सोलर पैनल में 285 यूनिट बिजली बिल का उत्पादन हुआ जिसमें उन्हें 398 रुपए की छूट प्राप्त हुई और बिल 165 रुपए ऋणात्मक आया जुलाई 2025 में सोलर पैनल में 239 रुपए प्रति यूनिट बिजली बनी जिसमें 352 रुपए की छूट मिली और बिल 148 रुपए ऋणात्मक रहा इन दोनों महीना में देवदत्त राठीया को बिजली बिल चुकाने के बजाय उत्पादन के लिए क्रेडिट प्राप्त हुआ देवदत्त राठीया ने कहा कि मैं सभी बिजली उपभोक्ताओं को इस समाचार के माध्यम से संदेश देना चाहता हूं कि हम लोग एक बिछड़े हुए ब्लॉक में निवास करते हैं और यहां के आम लोगों की खासकर आदिवासी भाइयों के पास नगदी बिजली बिल पटाने के लिए धनराशि नहीं रहती है हमारे क्षेत्र के आदिवासी भाई अपने उपयोग से उगाई गई वस्तुओं अर्थात खेती किसानी पर निर्भर रहते हैं हमेशा हमारे क्षेत्र के लोगों को नगदी की मार झेलनी पड़ती है और बिजली बिल नगदी पटाया जाता है इससे उन्हें मुक्ति मिलेगी और हम एक सक्षम नागरिक बन सकेंगे और बिजली बिल की आर्थिक बोझ से मुक्त रहेंगे