प्रधान पाठक गुप्ता का विदाई समारोह संपन्न

*प्रधान पाठक कुमार गुप्ता का विदाई समारोह मा.शा. सारसमाल स्कूल में हुआ सम्पन्न…*
धौराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसमपाली सारसमाल के शासकीय स्कूल में प्रधान पाठक कुमार गुप्ता का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9बजे से ग्राम पंचायत कोसमपाली के गांव के गलीयों में शिक्षक कुमार गुप्ता को किर्तन के साथ सभी घरों के द्वार पर कलश दीप सजा कर स्वागत सतकार करते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सैकड़ों शिक्षक- शिक्षकों सहित पूरे ग्रामवासी शामिल रहे। शोभायात्रा पस्चात ससम्मान सहित गुप्ता को स्कूल के मंच पर आसीन किया गया। उपस्थित सभी ने सर्वप्रथम बारी बारी से कुमार गुप्ता का उपहार सहित फूल माला पहना कर स्वागत किया।
स्वागत उपरांत उद्बोधन का कार्यक्रम शुरू किया गया उद्बोधन में सर्वप्रथम गायत्री पटेल व्याख्याता लिबरा स्कूल ने शिक्षक कुमार गुप्ता का संक्षिप्त परिचय का उल्लेख करते हुए  बताया कि कुमार गुप्ता एक बहुत सहज सलर स्वभाव व्यक्तित्व के धनी हैं गुप्ता जी का जन्म 6 दिसम्बर 1962 में रायगढ़ जिले के ग्राम तेतला मेंं हुआ था। इन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में हिन्दी में एम.ए. व बी.टी.आई. स्नातक डिग्री हासिल किया। इनका शिक्षक नियुक्ति 16 अगस्त 1982 को हुआ था। 12 जुलाई 1984 से 10 अगस्त 1985 तक वि.खं. फरसाबहार में शिक्षक थे। 12 जुलाई 1985 से 7 सितंबर 1988 तक प्राथमिक शाला नगरामुडा में एवं 7 सितंबर 1988 से 29 अगस्त 2002 तक मा. शा. टांगरघाट में 30अगस्त 2002 से 9सितम्बर 2010तक मा.शा. धौराभांठा उच्च वर्ग शिक्षक के रूप में सेवा प्रदान किये। शिक्षक में उनके विशिष्ठतता क्षेत्र पहले भारत स्काउट गाइड्स स्थानीय संग तमनार में 8 सितंबर 2008 से 12 दिसंबर 2023 तक विकासखंड सचिव के पद पर कार्यरत रहकर विकास खंड के 584 छात्र छात्राओं को राज्य पुरस्कार प्राप्त कराना एवं चार छात्राओं को राष्ट्रपति पदक प्राप्त करना एवं विकासखंड के 300 से अधिक बच्चों को स्टेट जम्बूरी प्रथम जगदलपुर द्वितीय सरगुजा तृतीय राजनांदगांव में सम्मिलित विभिन्न गतिविधियों उत्कृष्टितता के प्रमाण पत्र प्राप्त कराना।
दूसरा में रायगढ़ जिले के 500 से अधिक कर्मचारियों का सेवानिवृत्ति परिलाभों कार्य का जैसे पेंशन जीपीएफ अनुकंपा नियुक्ति शिक्षक कुमार गुप्ता ने हम भूमिका निभा दिलवाने में शिक्षक कुमार गुप्ता ने अहम भूमिका निभाकर मिशाल कायम किया है।
इनके परिवार परिचय प्रथम पत्नी ममता गुप्ता हायर सेकेंडरी सुपुत्री कु. शिवाश्री गुप्ता B.TEC Nit रायपुर एवं बड़े सुपुत्र लोकेश गुप्ता M. ARCT C. जयपुर एवं छोटे पुत्र दुर्गेश गुप्ता MPED बिलासपुर में शिक्षा प्राप्त किया है।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य तमनार रमेश बेहरा, धौराभांठा सरपंच हेमसागर सिदार,पूर्व बीडीसी    विवेक बेहरा, उपसरपंच यशपाल बेहरा, बीडीसी ओमप्रकाश बेहरा, नित्यानंद बेहरा से.नि. शिक्षक, पूर्व व्याख्याता बनमाली सिदार, जनकराम साहू पूर्व व्याख्याता,
से.नि.शिक्षक चंद्रमणी ठेठवार, भरतलाल पटेल से.नि.शिक्षक, राधेलाल सिदार, कार्तिक राम चौहान, लक्ष्मी प्रसाद यादव, तोषलाल पटेल, एवं शिवशंकर भगत ये सभी शैक्षिक समन्वयक, सरपंच शिवपाल भगत, बीडीसी कन्हाई पटेल, फिरत लाल सिदार संकुल प्राचार्य, बीएल बैरागी, बीएल पटेल आदि ने सभा में उपस्थित हो कर शिक्षक कुमार गुप्ता के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये उत्कृष्ट कार्यो का उल्लेख करते हुए गुप्ता जी का लंबी उम्र की कामना किये।

मा.शा. सारसमाल कोसमपाली के सभा को सम्पन्न करने के बाद सैकड़ों शिक्षक- शिक्षिकाओं सह ग्रामवासी ने गुप्ता को वर्तमान निवास स्थल झाराडिह में किर्तन मंडली के साथ उनके निवास पर स्वागत सतकार करते घर पहुंचाया, तत्पश्चात पुनः वहां उपस्थित मेहमानों ने गुप्ता जी का स्वागत सत्कार किया तत्पश्चात भोजन भंडारे में सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button