प्रभारी जनपद सीईओ यादव की शिकायत लेकर जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर से कार्रवाई की लगाई गुहार

सक्ती। जनपद पंचायत सक्ती के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीएस यादव की मनमानी से परेशान जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सदस्यों ने कलेक्टर जांजगीर का दरवाजा खटखटाया।
ज्ञात ही कि शासन से प्राप्त 15 वें वित्त की राशि से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती की अध्यक्षता में विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में वर्किंग कमेटी की बैठक में प्रस्तावित निर्माण कार्यों में से जनपद की सामान्य सभा की बैठक दिनांक 1 जुलाई 21 को ग्राम पंचायतों के विकास के लिए निर्माण कार्यों का शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अनुमोदन किया गया। जनपद सदस्यों ने कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला से अपने पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीएस यादव द्वारा प्राक्कलन व तकनीकी स्वीकृति के लिए अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग को पत्र जारी किया गया, ततपश्चात संबंधित विभाग द्वारा तत्काल तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर दी गई।


प्राक्कलन व तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी का शातिर खेल प्रारंभ हुआ और डीएस यादव प्रभारी सीईओ जनपद सक्ती द्वारा वर्किंग कमेटी और जनपद की सामान्य सभा मे पारित निर्माण कार्यों की आगे के कार्य को रोक दिया गया जिससे ग्राम पंचायतों का विकास कार्य बाधित हुआ है। जनपद अध्यक्ष व सदस्यों ने अपनी शिकायत में कलेक्टर जांजगीर को बताया कि प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीएस यादव से कार्यों के संबंध में बात करने जाते हैं तो उनके द्वारा ऊँची आवाज से स्थानीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष का आदमी होने व आशीर्वाद प्राप्त अधिकारी होने का धौंस दिखाया जाता है। साथ ही अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी के अड़ियल व धौंस भरे रवैये से परेसानी की बात करते हुए जनपद के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वीकृत कार्यों का क्रियान्वयन व प्रभारी सीईओ डीएस यादव पर विधि अनुसार कार्रवाई करने की मांग की गई हैं। यहां बताते चलें कि अक्सर प्रभारी सीईओ जनपद सक्ती डीएस यादव कहते पाए गए हैं कि मैं काजल की कोठरी में बैठा हूं मैं ईमानदार नहीं हूं लेकिन बेईमानी का चढ़ावा ऊपर तक चढ़ता हूं, मुझे स्थानीय विधायक का आशीर्वाद प्राप्त है मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता।