
प्रभारी मंत्री के आगमन पर होगा भव्य स्वागत, स्थानीय कांग्रेसियों ने बनाई रूपरेखा
सक्ती। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व आपदा प्रबंधन एवं स्टांप मंत्री जयसिंह अग्रवाल का जिला जांजगीर चांपा के प्रभारी मंत्री बनने के पश्चात सक्ती 22 जुलाई को प्रथम नगर आगमन के अवसर पर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने हेतु स्थानीय विश्राम गृह में बैठक आयोजित की गई बैठक मैं चर्चा करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल ने बताया कि माननीय जयसिंह अग्रवाल का आगमन डबरा मालखरौदा होते हुए सक्ती पहुंचेंगे यहां नगर सीमा सोठी में कचहरी चौक में साईं मंदिर के पास एवं हटरीचौक में स्वागत किया जाएगा स्थानीय जन सेवा समिति हटरी धर्मशाला में स्वागत समारोह का आयोजन रखा गया है कचहरी चौक में जयसिंह अग्रवाल का फलों से तोला आ जाएगा इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल महिला कांग्रेसजिला अध्यक्ष गीता देवांगन साधेश्वर गवेल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कन्हैया कवर एल्डरमैन घनश्याम देवांगन गिरधर जायसवाल पिंटू ठाकुर कमल शर्मा हरीश अग्रवाल पार्षद रिक्कीसेवक सुरेश डेनसिल रामु जायसवाल राकेश राठौर सेतराम देवांगन प्रमुख रुप से उपस्थित थे।