*ग्राम घघरा में खेत मे काम कर रहे गए 2 युवक आये करंट की चपेट में, एक की मौत, 1 घायल अवस्था मे अस्पताल में भर्ती…*



खरसिया। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घघरा के खेत मे काम करने गए दो युवक करंट की चपेट में आ गए। जिससे एक कि मौत हो गई, वही 1 घायल हो गया है।


मृत युवक का नाम परमा उरांव, उम्र – लगभग 21 वर्ष, निवासी – ग्राम सरवानी तथा घायल का नाम – दिनेश उरांव, उम्र – लगभग 22 वर्ष बताया जा रहा है।

मृत और घायल दोनों युवकों को सिविल अस्पताल खरसिया ले जाया गया है, वही पुलिस जांच में जुटी हुई है।

घायल
मृतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button