*प्रयागराज* – सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से आज वर्चुवल मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में बतौर अतिथि के तौर पर सर्व उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय मंत्री श्री सुशांत केशवानी व मंडल प्रभारी श्री मनीष कुमार गुप्ता रहे जबकि मीटिंग की अध्यक्षता सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री नीरज जायसवाल ने किया ।
इस ऑन लाइन वर्चवाल बैठक में कोविड 19 महामारी के इस बुरे दौर में व्यापारी किस तरह से समाज की मदद कर सकता हैं उस पर चर्चा की गई ।
जिसमें प्रमुख रूप से शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपाई जी द्वारा 550 ऑक्सीजन सिलेंडर हॉस्पिटल में दिए जाने पर सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल ने धन्यवाद दिया।
सिविल लाइंस में गरीब परिवार को चिन्हित किया जाएगा जिनका राशन कार्ड नहीं बना है और जो गरीब निर्धन हैं ऐसे लोगो के घर पर राशन पहुँचने की व्यवस्था पर चर्चा की गई । जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया ।
जिन्हें वाकई रासन की जरूरत है ऐसे लोगो को सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के कार्यकर्ता तलाश करेंगे।
सिविल लाइंस के जिस भी मोहल्ले वा रोड पर सेनिटाइजेशन की जरूरत हैं वहां पर नगर निगम से कोडिनेट कर वहां पर सेनिटाइजेशन करवाया जाएगा ।
जिला प्रशासन से सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल ने निवेदन किया था की ऑनलाइन खाने की होम डिलीवरी को ना रोका जाए इस पर पुनः विचार किया जाए ।
ये प्रयास सफल रहा और आज से ऑन लाइन स्विगी , जेमोटो जैसी कंपनियों को ऑन लाइन खाना पहुँचने की अनुमति मिल गई हैं ।
इस ऑन लाइव बैठक में प्रमुख रूप से विशाल भाटिया ,अनिल गुप्ता, राजेंद्र चतुर्वेदी, अमित कक्कड़, विशाल कनौजिया, पंकज जयसवाल ,अवंतिका टंडन, पंकज चौधरी अमित सिंह बबलू, जेएस बर्दी, बबलू सिंह रघुवंशी, उमंग ग्रोवर, अरविंद यादव लोग उपस्थित रहे।