

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-16.6.22
प्रवेश उत्सव में बच्चो को तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर विधायक नाग ने किया स्वागत :-
विभिन्न प्रयोगशालाओं एवं पुस्तकालय का विधायक नाग ने किया शुभारंभ,विधायक नाग ने किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं शिक्षामंत्री टेकाम के संदेश का वाचन
पखांजूर–
गर्मी की छुट्टी के बाद आज से सभी स्कूल खुल रहे हैं. बच्चो में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. पिछले 2 सालो से बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे. इसके साथ ही आज अंतागढ़ विधायक अनूप नाग के आतिथ्य में स्वामी आत्मानंद अग्रेंजी माध्यम विद्यालय अंतागढ़ में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया । जहां विधायक नाग ने स्कूल में एलकेजी एवं यूकेजी के छात्रों को तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया साथ ही उन्होंने छात्रों को पाठ्य पुस्तक और गणवेश का वितरण किया ।
विधायक नाग ने सर्वप्रथम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के संदेश का वाचन किया इसके पश्चात उन्होंने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि लगभग अभिभावकों की शिकायत थी की उनके बच्चा ऑनलाइन क्लासेज के दौरान अच्छे से ध्यान नहीं दे पाता थे, और जब क्लासेज चल रही थीं, तब वह अक्सर गेम खेलते रहते थे, लेकिन गर्मी की छुट्टी समाप्त होने के स्कूल जाने के बाद बच्चो में काफी सुधार होगा, यहां, शिक्षक सभी बच्चो की अच्छी देखभाल करेंगे ।
स्कूलों में बच्चों को वापस देखकर अच्छा लगा- नाग
अनूप नाग ने कहा, एक लंबे समय के बाद स्कूलों में बच्चों को वापस देखकर अच्छा लग रहा है। बच्चे काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, बच्चे अभी भी सुरक्षा मानदंडों के साथ स्कूल में वापस आने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं, लेकिन अपने दोस्तों से मिलकर बहुत खुश हैं !
विधायक नाग ने किया पुस्तकालय एवं विभिन्न लैब का शुभारंभ
विधायक अनूप नाग ने इस दौरान स्वामी आत्मानंद अग्रेंजी माध्यम विद्यालय में ही कंप्यूटर लैब, बायोलॉजी लैब, केमिस्ट्री लैब एवं फिजिक्स लैब और पुस्तकालय का शुभारंभ किया । उन्होंने कहा की इन आधुनिक लैब से छात्र छात्राओं को बहुत लाभ मिलेगा और छात्र छात्राएं भी अपने शिक्षण के लिए विभिन्न प्रकार के शोध इन लैब के माध्यम से बिना किसी परेशानी के कर पायेंगे । साथ ही उन्होंने पुस्तकालय के बारे में बात करते हुए कहा की आज के युग में बच्चो के लिए पुस्तकालय एक नए जीवन का सूर्योदय जैसा है उन्होंने कहा पुस्तकालय इतिहास, वर्तमान एवं भविष्य का मंदिर है ।
छात्रों में दिखी खुशी की लहर
कोरोना महामारी के कारण बच्चे घरों में कैद हो गए थे। एक समय के बाद ऑनलाइन क्लास से भी छात्र बोर होने लगे। ऐसे अब जब बच्चों को स्कूल जाने का मौका मिले तो उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। सरकार के इस आदेश के बाद न सिर्फ बच्चों के जीवन में खुशी लौटी बल्कि छात्रों से मिलने के बाद शिक्षकों ने भी अपने जीवन में एक खालीपन को भरा हुआ महसूस किया। यहां गुब्बारों, फूलों और मुस्कुराते चेहरों के साथ स्कूलों में एलकेजी और यूकेजी के छात्रों का स्वागत किया गया।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दुर्गेश ठाकुर, शेख शरीफ कुरेशी, अविनाश गणबीरे, जहांगीर खान, एबीईओ चतुर्वेदी, प्रिंसिपल गौतम सिन्हा, शिक्षिका नेगी समेत स्कूल के अन्य स्टाफ, कर्मचारी एवं बच्चे मौजूद थे ।