
जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड बगीचा के अहिनवाड़ा में स्थित हनुमान जी की मूर्ति को जो कई वर्षों से बिना रंग रोगन की थी उसे कुछ दिन पहले घूमने आए एक चित्रकार ने स्वयं एवं अपने मित्रों के खर्चे से हनुमान जी की मूर्ति को बहुत ही खूबसूरत तरीके से रंग पेंट करके चला गया। जब इसकी जानकारी नगर वासियों को लगी तब नगरवासी भी अचंभित रह गए और सभी नगर वासियों ने ऐसे कलाकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रशस्ति पुरस्कृत कलाकार प्रकाश गर्ग जो कि बतौली के निवासी हैं वह बगीचा नगर पंचायत के अहिनवाड़ा घूमने आए थे जहां बहुत ही खूबसूरत दृश्य एवं झरना तथा शिव मंदिर स्थित है यह मनमोहक दृश्य देख उक्त कलाकार का मनमोहित हो गया और कलाकार प्रकाश गर्ग ने वहीं पर एक पेंटिंग बनाई, और अपने मित्र को व्हाट्सएप किया। व्हाट्सएप मैसेज देख कर के प्रकाश गर्ग के मित्र ने बहुत तारीफ किया। और मित्र ने कहा कि वाकई में वहां का नजारा बहुत ही मनमोहक है सब कुछ बहुत ही सुंदर है बस एक हनुमान जी की जो मूर्ति दिख रही है वह लगता है बरसों से पेंट नहीं हो पाई, क्यों न हम दोनों मिलकर हनुमान जी की रंगाई पुताई कर दें। इस बात से दोनों सहमत हो गए और चित्रकार प्रकाश गर्ग एवं उनके मित्रों ने मिलकर पैसे की व्यवस्था कर रंग पेंट खरीदा एवं स्वयं प्रकाश गर्ग ने श्री हनुमान जी की मूर्ति का बहुत ही खूबसूरती से पेंट किया। इस सराहनीय कार्य के लिए बगीचा नगर वासियों ने चित्रकार प्रकाश गर्ग को दिल से धन्यवाद कहा।