उड़ीसा से गांजा ला रहे चार तस्कर पुसौर पुलिस की गिरफ्त में…

आरोपियों से 25 किलो गांजा, दो मोटर सायकल, चार मोबाइल की जब्ती

आरोपियों से जप्त मशरूका करीब 3 लाख रूपये

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन पर जिले में लगातार मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 19/07/2021 के दोपहर मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक विजय पैंकरा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक इगेश्वर यादव, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, लक्ष्मी पटेल, हरीश चन्द्रा, नर्मदा यादव, विक्रम सिदार द्वारा गाड़ाघाट त्रिभौना चौंक पर नाकेबंदी कर दो मोटरसाइकिल पर चार युवकों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया है

युवकों के पास से मादक पदार्थ गांजा 25 किलो कीमती ₹2,00,000 तथा दो मोटर साइकिल होंडा CB साइन CG 13 SA-1070, हिरो होण्डा सीडी डीलक्स OR 17 H-9508 (कीमती 80 हजार रूपये) एवं चार मोबाइल जप्त की गई है आरोपीगण मादक पदार्थ गांजा ओडिसा से रायगढ़ लेकर आना बताया गया है गांजा तस्करों से बरामद गांजा एवं जप्त की गई मोटर सायकल एवं मोबाईल की कुल कीमत करीब 3 लाख रूपये है गांजा तस्कर आरोपी 1- जीता पांडे पिता धनेश्वर पांडे उम्र 50 वर्ष निवासी सरधा थाना रेंगाली जिला झाड़सुगुड़ा 2- मेम्बर सिदार पिता सम्पत सिदार उम्र 32 वर्ष सेमरापाली थाना सारंगढ़ 3- आलेखो किसान पिता मिलन किसान उम्र 30 वर्ष निवासी सरधा थाना रेंगाली जिला झाड़सुगुड़ा 4- सुशांत मिश्रा पिता परमानंद मिश्रा उम्र 43 वर्ष निवासी सरधा थाना रेंगाली जिला झाड़सुगुड़ा के विरुद्ध 20B NDPS Act की कार्यवाही की गई है । आरोपियो को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button