
प्राकृतिक आपदा में जनहानि के 4 मामलों में प्रभावितों हेतु 16 लाख रुपए की राशि स्वीकृत
जशपुरनगर 22 मार्च 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के 4 मामलों में प्रभावित परिवारों के लिए 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की है। जिसमें आकाषीय बिजली से पत्थलगांव तहसील के ग्राम सुरेषपुर निवासी मनोज तिर्की की मृत्यु 19 अगस्त 2020 को हो जाने पर मृतक के परिजन बुधिया के लिए 4 लाख तथा पत्थलगांव तहसील के ग्राम लुड़ेग निवासी बेरतिला तिग्गा की मृत्यु 18 फरवरी 2019 को हो जाने पर मृतक के परिजन श्री ब्लासियुस हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की गई हैं।
इसी प्रकार सर्पदंष से पत्थलगांव तहसील के ग्राम जामजुनवानी निवासी रेषमा लकड़ा की मृत्यु 28 जुलाई 2020 को हो जाने पर मृतिका के निकटतम वारिस मृतिका के परिजन सलीम लकड़ा के लिए 4 लाख एवं पत्थलगांव तहसील के ग्राम कुकुरगांव निवासी सरिता नाग की मृत्यु 21 सितम्बर 2020 को हो जाने पर मृतिका के निकटतम वारिस मृतिका के परिजन बसंत नाग हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राषि स्वीकृत की गई है।