
प्राकृतिक आपदा में जनहानि के 5 मामलों में 20 लाख की सहायता राशि स्वीकृत
जशपुरनगर 05 जुलाई 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के 5 मामलों में प्रभावित परिजनों के लिए आरबीसी 6-4 के तहत् 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है। जिसके अंतर्गत पानी में डूबने से पत्थलगांव तहसील के ग्राम खरकट्टा निवासी श्रीमती पदमा यादव की मृत्यु 19 अक्टूबर 2020 को जाने पर मृतिका के निकटतम वारिस मृतिका के पति श्री धर्नुजय यादव हेतु 4 लाख की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार सर्पदंष से ग्राम व तहसील पत्थलगांव निवासी श्रीमती गोठा बाई की मृत्यु 02 जून 2016 को हो जाने पर मृतिका के निकटतम वारिस मृतिका के पुत्र सुखनंदन हेतु 4 लाख, पत्थलगांव तहसील के ग्राम तिलडेगा निवासी विवेक सिदार की मृत्यु 02 मई 2018 को सर्पदंश के कारण हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस मृतक के पिता श्री धोब साय सिदार हेतुु 4 लाख, पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम पंगसुवा निवासी कुमारी राधिका की मृत्यु 25 नवम्बर 2020 को आग से जलने के कारण हो जाने पर मृतिका के निकटतम वारिस मृतिका के पिता श्री जनकराम हेतु 4 लाख एवं पत्थलगांव तहसील के ग्राम कछार निवासी ष्वेता लकड़ा की मृत्यु 14 नवम्बर 2019 को मधुमक्खी के काटने के कारण हो जाने पर मृतिका के निकटतम वारिस मृतिका के पिता श्री अनिल लकड़ा हेतु 4 लाख की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की गई है।