रात के बचे आटे की रोटियां खाना साबित हो सकता है बेहद खतरनाक, यहां जानें कैसे

अक्सर रोटियां बनाने के बाद भी थोड़ा आटा बच जाता है जिसे लोग फ्रिज में रख देते हैं और दूसरे दिन इस्तेमाल करते हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी है जो टाइम कम होने के चलते एक बार में काफी ज्यादा आटा गूंथ (Basi Aate Ki Rotiyan Khane Ke Nuksan) लेते हैं और उसे फ्रिज में 2 या 3 दिन तक रख लेते हैं. ताकि उनका टाइम बच जाए. लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करने से भले ही आपका टाइम बच जाए लेकिन आपकी हेल्थ पर इसका काफी ज्यादा बुरा असर पड़ता है. यह पढ़कर शायद आप भी हैरान होंगे लेकिन ये बिल्कुल सच बात है. बासी आटे की रोटियां आपके लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकती हैं. ऐसे में आज हम आपको बासी आटे की रोटियां खाने के नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं.

रात के बचे आटे की रोटियां खाने के नुकसान (Basi Aate Ki Rotiyan Khane Ke Nuksan)

आटा गूंथकर फ्रिज में स्टोर करने से आटे में फ्रिज की हानिकारक गैस प्रवेश कर जाती है. ऐसे में इस आटे से बनी रोटियां खाने से आप बीमार पड़ सकते हैं.

पेट में हो सकती है गड़बड़- आटा गूंथने के बाद उसमें फर्मेंटेशन प्रोसेस शुरू हो जाता है जिससे बैक्टीरियां पैदा होने शुरू हो जाते हैं. ऐसे में इसे फ्रिज में रखने के बाद जब आप इसकी रोटियां बनाते हैं तो इससे आपका पेट खराब हो सकता है.

इम्यूनिटी होती है कमजोर- बासी आटे की रोटियां खाने से पेट दर्द, कब्‍ज और पेट से जुड़ी समस्‍याएं जैसे गैस पैदा हो सकती हैं. अगर आप रोजाना बासी आटे का यूज करते हैं तो आपकी पाचन-क्रिया खराब होने के साथ ही इम्यून सिस्टम भी कमजोर होने लगता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button