
प्रियंका गांधी के कांग्रेस के सबसे मजबूत स्टेट से राज्यसभा जाने की चर्चा, बीजेपी बोली- ये तो हक मारना है
रायपुर. छत्तीसगढ़ से राज्यसभा की दो सीटें खाली हो रही हैं. एक सीट को लेकर यह चर्चा तल रही है कि प्रियंका गांधी यहां से राज्यसभा जा सकती है. छत्तीसगढ़ के संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे ने प्रियंका गांधी का नाम आने का स्वागत किया है. मंत्री चौबे ने कहा कि हम लोग भी चाहते हैं कि प्रियंका गांधी यहां से राज्यसभा जाएं. प्रियंका जी यदि चाहेंगी तो छत्तीसगढ़ सबसे अच्छा स्थान है. अच्छा प्रदेश है, जहां कांग्रेस की एब्सल्यूट मेजॉरिटी है. तीन चौथाई से ज्यादा बहुमत है तो यहां से प्रियंका जी जाए तो हमें खुशी होगी. लेकिन यह सब तय करने का काम हाईकमान का है.
मंत्री चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री से चर्चा करके हाईकमान तय करेंगे कि कौन राज्य सभा जाएंगे. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के समय कांग्रेस ने स्थानीयता का मुद्दा उठाया था. ऐसे में बीजेपी का कहना है कि अब कांग्रेस छत्तीसगढ़ की दोनों राज्यसभा की सीटों के लिए स्थानीय को ही भेजे. इस पर मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि मुझे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ में हैसियत नहीं है कि वह राज्यसभा के लिए किसी तरह का सुझाव दे. अन्यथा वह खुद ही तय कर दे. स्थानीय यूनिर्वसिटी में चयन का मामला और राष्ट्रीय मंच पे चयन का मामला हाईकमान अच्छे ढंग से विचार करेगा.
छत्तीसगढ़ की एक राज्यसभा सीट के लिए प्रियंका गांधी के भेजने की चर्चाओं के बीच मंत्री रविन्द्र चौबे का इस पर स्वागत करने पर बीजेपी ने निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए इसे छत्तीसगढ़ के लोगों का हक मारना बताया है. धरमलाल कौशिक ने कहा कि देखिए कौन यहां से जाता है कौन नहीं यह तो कांग्रेस की बात है, किसमें खुशी है और किसमें दुखी है, लेकिन जो छत्तीसगढ़ियों की बात करते हैं, आज जो भी बड़े बड़े काम किए जाते हैं तो लाभ बाहर के बड़े बड़े लोगों को दिए जाते हैं. आज इनको राज्यसभा की सीट के लिए देखिए छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के के लिए लोग नहीं मिलते, बाहर से लोगों को नामांकित किया जाता है, बाहर के लोगों का नाम जाने से छत्तीसगढ़ का हक मारा जाता है.