
रायगढ़ :- कांग्रेस महाधिवेशन में आई प्रियंका वाड्रा के स्वागत हेतु सड़को में फूल बिछाए जाने पर भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने अपने सोशल मंच पर तस्वीर साझा करते हुए कहा कांग्रेस में व्यक्ति पूजा की परिपाटी में छत्तीसगढ़ियों के खून पसीने की कमाई बहाई जा रही है l एक व्यक्ति के स्वागत के लिए फूलों की सड़क बनाई जा रही वही प्रदेश में खस्ताहाल सड़कों से आम जनता की जान जा रही है l गड्ढों की वजह से दुर्घटनाएं तेजी से बढ़ी है l स्वागत हेतु सड़क में गुलाब बिछाने की इन्ही पैसों से प्रदेश की खस्ताहाल सड़के बनवाया जाना उचित होता