
बिलासपुर / तखतपुर से संतोष ठाकुर की रिपोर्ट । नगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय तखतपुर मे शुक्रवार , 19 नवम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई। इस दौरान उनके कृतित्व व व्यक्तित्व का गुणगान किया गया। गरीबी हटाओ का नारा देकर उन्होंने बीस सूत्रीय कार्यक्रम के माध्यम से गांव के विकास की आधारशिला रखी थी। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुन्ना श्रीवास, अजय देवांगन ,बिहारी देवांगन, गिरीश कश्यप , सुनील जांगड़े ,दिनेश देवांगन ,राजू ठाकुर, अभिषेक पांडेय, संजू मिश्रा, राम रजक, आवेश जान, राहुल तिवारी ,संदीप पटेल ,उमेश वैष्णव ,कृष्णा श्रीवास आदि लोग उपस्थित रहे।