प्रेम जाल में फंसा कर महिला का दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार…

SP के निर्देश पर महिला संबंधी अपराध में थाना कोतवाली अंतर्गत रामपुर पुलिस की त्वरित कार्यवाही.

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – प्रार्थीया द्वारा दिनांक 08.09.2021 को चौकी रामपुर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पोडीबहार में आर्टीफिशियल गहने जेवर की दुकान चलाती है। वर्ष 2018 में अक्टूबर-नवम्बर में पीड़िता के घर के नीचले तल पर किराये में रहने वाले जितेन्द्र पटेल से इसकी जान पहचान होने से बातचीत होने लगी आरोपी ने पीड़िता के साथ शादी करने की बात कहकर दिनांक 01.01.2019 से दिनांक 25.08.2021 तक लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा और पीड़िता द्वारा शादी की बात कहने पर आरोपी द्वारा शादी करने से इंकार कर दिया। प्रार्थीया की लिखित रिपोर्ट पर चौकी रामपुर में अपराध क. 877/2021 धारा 376 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया.

पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर,नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश कुमार साहू को हालात से अवगत कराने पर वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया तथा थाना प्रभारी कोतवाली सनत सोनवानी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी रामपुर के नेतृत्व मे विशेष टीम गठित की गई, प्रकरण की कायमी के बाद रामपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे के भीतर आज दिनांक 09.09.2021 को आरोपी जितेन्द्र पटेल पिता कन्हैया लाल पटेल उम्र 27 वर्ष सा. काशीडीह थाना चन्द्रपुर जिला जांजगीर चांपा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार (चौकी प्रभारी रामपुर) के नेतृत्व में आर. गुनाराम सिन्हा,आर. सुशील यादव,आर. कृष्णा पटेल,आर. गगन जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button