प्रेरिता महिला समिति एनटीपीसी लारा द्वारा शरद मेला 2023 का गरिमामय आयोजन

अश्विनी कुमार त्रिपाठी, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिमी -II) व कार्यकारी निदेशक (प्रचालन सेवाएँ) और उमा त्रिपाठी, अध्यक्षा (अर्पिता महिला समिति) द्वारा प्रेरिता महिला समिति, एन.टी.पी.सी. लारा द्वारा आयोजित शरद मेला 2023 का उदघाटन 4 जनवरी 2023 को किया गया। कर्मचारियों तथा स्थानीय ग्रामीणो के मनोरंजन के उद्देश्य से आयोजित इस मेले में प्रेरिता महिला समिति की सदस्याओं एवं रायगढ़ के व्यवसायियों द्वारा विभिन्न प्रकार के आकर्षक स्टॉल लगाए गए थे। जिसमे प्रमुख रूप से सुस्वादु व्यंजन, मनोरंजक खेल, गृहउपयोगी सामग्रियां, गर्म वस्त्र , आयुर्वेदिक दवाइयां, कार, बाइक, साइकल एवं नर्सरी सहित अन्य स्टॉल थे।

शरद मेले में बड़ो के साथ ही बच्चों के मनोरंजन का पूर्ण ध्यान रखा गया था। बच्चों ने मिक्की माऊस, ट्रांपोलीन, घोड़े गाड़ी, संगीत आदि के साथ बेहद आनंद लिया।

खान-पान, खेलकूद एवं ख़रीदारी के अलावा मनोरंजन के लिए छत्तीसगढ़ की गौरवशाली पारंपरिक गीत,नृत्य, संगीत, अभिनय कला के उत्कृष्ट प्रदर्शन की लोगों ने जमकर प्रशंसा की। इसके साथ ही अन्य विभिन्न प्रकार के आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।

प्रेरिता महिला समिति जो की सांस्कृतिक, सामाजिक विकास एवं समाज के वंचित वर्गो के सहयोग के हमेशा तत्पर रहती है के द्वारा मेले में रायगढ़ के वृद्धाश्रम एवं दिव्याङ्ग विद्यालय के विद्यार्थी के लिए शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए गर्म वस्त्रों का वितरण आमंत्रित अतिथियों के द्वारा किया गया।

इस अवसर लारा के कार्यकारी निदेशक श्री दिवाकर कौशिक तथा महाप्रबंधकगण, एन.टी.पी.सी. के सीपत एवं तलाईपली परियोजना के प्रमुख श्री घनश्याम प्रजापति, कार्यकारी निदेशक (एन.टी.पी.सी. सीपत) एवं श्रीमती सरोज प्रजापति, अध्यक्षा (संगवरी महिला समिति) श्री सोमेश बंदोपाध्याय, परियोजना प्रमुख (तलाईपली कोयला खनन परियोजना) की गरिमामय उपस्थिति उल्लेखनीय रही। मेले के भव्य गरिमामय आयोजन की सफलता के लिए श्रीमती सीमा कौशिक, अध्यक्षा (प्रेरिता महिला समिति) ने सभी सहयोगियों, व्यवसाइयों,सदस्यों व दर्शकों का आभार प्रकट किया एवं छेरछेरा पर्व की हार्दिक शुभकामना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button