
Pratap Singh on The Kashmir Files: राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री (Rajasthan Cabinet Minister) प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने बुधवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि वह ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) फिल्म के जरिये जनता का ध्यान महंगाई जैसे वास्तविक मुद्दों से भटकाने का प्रयास कर रही है.
खाचरियावास ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘भाजपा कार्यकर्ता सिनेमा घरों में जाते हैं और ‘कश्मीर फाइल्स’ पर नारेबाजी करते हैं. 2014 में भाजपा ने नारा दिया था ‘बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार’ अब जबकि महंगाई उच्चतम स्तर पर है, वह यह नारा नहीं लगा रहे और इस फिल्म के जरिये जनता का ध्यान भटका रहे हैं.’
उन्होंने कहा कि इतिहास में जो दर्ज हो गया है वह तारीख कभी बदलती नहीं है. 1990 में भाजपा सरकार में थी और विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रधानमंत्री थे. जब कश्मीरी पंडितों पर जुल्म हुआ उस वक्त सरकार में भाजपा के लोग थे. इस देश में आजादी के पहले और आजादी के बाद भी, सबसे पहले कांग्रेस आतंकवाद से लड़ती रही और उसने कभी आतंकवाद को मौका नहीं दिया.