
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–26.4.22
मीडिया प्रभारी सुमा मंडल संयुक्त शिक्षक संघ विकासखंड कोयलीबेड़ा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया जानकारी-
पखांजूर–
संयुक्त शिक्षक संघ के साथियों को सूचित किया है कि , दिनांक 5 मई 2022 को विकासखंड कोयलीबेड़ा में परामर्श दात्री बैठक का आयोजन होना संभावित है, इस हेतु खंड शिक्षा अधिकारी का मौखिक जानकारी संगठन को प्राप्त हुआ है । अतः संगठन को बैठक एजेंडा को एक-दो दिन में कार्यालय में जमा करना है। अतः विकासखंड कोयलीबेड़ा में कार्यरत समस्त शिक्षक शिक्षिका साथियों का यदि अपनी कोई लंबित समस्या या वर्तमान की कोई समस्या हो तो तत्काल संगठन को आवेदन सहित अवगत कराएं ताकि उसे संगठन के एजेंडा में शामिल किया जा सके।
मीडिया प्रभारी सुमा मंडल संयुक्त शिक्षक संघ विकासखंड कोयलीबेड़ा