फन एंड फुड आनंदमेला से जगी बच्चों में व्यापार की समझ

छुरा गरियाबंद
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र= 8815207296

छुरा-नगर के बस स्टैंड के समीप नेशन्स प्राइड सोसायटी द्वारा संचालित नेशन्स प्राइड पब्लिक स्कूल में फन एंड फूड आनंद मेला का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा स्टाल लगाकर स्वादिष्ट व्यंजनों का क्रय विक्रय किया गया। सर्वप्रथम पीटीए प्रेसिडेंट गैंदलाल ध्रुव, दीनबंधु ध्रुव, निर्मलकर मढ़ेली एवं साहित्यकार हीरालाल साहू ने मां शारदे व भारत माता की छाया चित्र पर पूजा अर्चना दीप प्रज्वलन कर आयोजन का शुभारंभ किया पश्चात सुभ्रा बनर्जी, सुधा शर्मा व जया यादव द्वारा शारदे वंदना प्रस्तुत की गई अतिथियों का स्वागत गुलाल लगाकर कृष्णेश यदु, शारदा सिन्हा एवं स्कूल स्टाफ द्वारा किया गया।स्कूल प्रांगण पर नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा लगाए गये स्टालों पर अतिथियों एवं पालकों ने खाद्य सामग्री क्रयकर स्टालों का शुभारंभ किया। क्रय विक्रय के लिए कूपन के रुप में प्रमाणिक मुद्रा बनाई गई जिसे राशि देकर खरीदना था पश्चात स्टाल में देकर सामग्री प्राप्ति होती थी।स्कूल के बच्चों द्वारा मीठा भजिया, गुलाब जामुन, अप्पे, चाट, गुपचुप, समोसा, कचौरी, ढोकला, चाऊमीन, चना रोष्ट, मिठाई, छोले, स्प्रिंग रोल, पास्ता, पूरी खीर, चॉकलेट, बिस्कुट, फ्रूट सलाद, मोमोस, चाइनीस फूड, बड़ा भैया हलवा, आलू चाप, चना चटपटी, मूंगबड़ा, भजिया, हलवा, आलू चाप, चना चटपटी, मूंगबड़ा, रेडीमेड नड्डा चिप्स, केला, संतरा ,सेव का स्टाल लगाकर बेचते रहे जिसमें उनके मम्मी पापा एवं पालकों ने भी सहयोग किया। आनंद मेला में विशेष रूप से सर्व आदिवासी समाज जिला उपाध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर, यशवंत यादव, भोगेंद्र ठाकुर, दीनदयाल टंडन, पुखराज ठाकुर, मीनू देवदास, देवा साहू, ममता यदु , रुद्रदेव वर्मा, मनीष शारडा, इंदुमती राजपूत, डामिन साहू, खुशबू ठाकुर, खिलेश्वरी साहू, नीलू साहू ,निखिल साहू, प्रमोद साहू, रमेश त्रिपाठी, यामिनी चंद्राकर, विकास ध्रुव, सहित बच्चों के माता पिता, दादा दादी परिवार जन सहित नगरवासी उपस्थित रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल संचालक ललित साहू ,अर्जुन धनंजय सिन्हा, प्रिंसिपल संतोष निषाद, कृष्णेश यदु, अर्चना साहू, शारदा सिन्हा, भवानी ठाकुर, तरुण बंजारे, देवबती निषाद, चित्रांजलि निषाद का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button