छत्तीसगढ़
फांसी के फंदे पर लटकती मिली अज्ञात युवती की लाश, इलाके में फैली सनसनी
CG News : अभनपुर. बबूल के पेड़ में अज्ञात युवती की लाश लटकती हुई मिली है. घटना के बाद इलाके में इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की असल वजह क्या है अब तक नहीं पता चल पाई है. पुलिस मामले की तफ्तीश से जांच कर रही है.
Also Read: CG दोहरा हत्याकांड: प्रेम प्रसंग, संपत्ति व पारिवारिक कलह हो सकती है हत्याकांड की वजह
CG News : बता दें कि अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चंडी के कोपेडीह खार के पास पेड़ में दुपट्टे का फंदे से लटकी एक युवती की लाश मिली है. अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. इस संबंध में अभनपुर थाना प्रभारी सील आदित्य ने कहा कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या ही लग रहा है. मामले की जांच के बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी.