अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
फायर फाईटर का प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित
जशपुरनगर 21 दिसम्बर 2020/कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में जिला कौशल विकास प्राधिकरण जशपुर के द्वारा जिले के प्रवासी मजदूर, बेरोजगार, युवक-युवतियों को एनएसक्यूएफ कोर्स फायर फाईटर का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण ने बताया कि इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा इच्छुक अभ्यर्थी जिला कौशल विकास प्राधिकरण जशपुर में संपर्क अथवा जिले के वेबसाईट जशपुरडाॅटजीओव्हीडाॅटईन पर अवलोकन कर सकते है।