
फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम रोबा के स्कूल प्रांगण में हुआ भारत माता मूर्ति की स्थापना
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
–शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रोबा, विकासखंड फिंगेश्वर, जिला गरियाबंद के शाला प्रांगण में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत माता की मूर्ति स्थापना माननीय संत सिया गोवर्धन शरण व्यास जी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। भारत माता की मूर्ति स्थापना की परिकल्पना एवं सतत प्रयास प्रधानपाठक श्री सोहन लाल सेन द्वारा किया जा रहा था जो कि विगत वर्षों से अन्य कारणों एवं कोरोना काल के कारण स्थापित नहीं हो पाया था, जो आजादी के 75 वें वर्ष एवं अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिन बुधवार को गरिमामय वातावरण में पूजा अर्चना के साथ स्थापित किया गया। मूर्ति स्थापना शाला प्रबंधन समिति शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रोबा के सौजन्य से स्थापित हुआ है। साथ ही शाला के सभी शिक्षक एवं गांव के नागरिकों द्वारा मूर्ति स्थापना हेतु अर्थ दान दिया जा रहा है। मूर्ति स्थापना में पालकगण एवं आम नागरिक व महिलाएं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बड़े ही उत्साह पूर्वक अपनी भागीदारी सुनिश्चित किये एवं अर्थ दान करने की मंशा जाहिर किये। भारत माता मूर्ति स्थापना का प्रमुख उद्देश्य शाला को आदर्श स्वरूप प्रदान करना, बच्चों में देशभक्ति, अनुशासन, संस्कार एवं सहयोग की भावना विकसित करना प्रमुख हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्री राधेश्याम साहू जनपद सदस्य रोबा, विशेष अतिथि पीलाराम साहू ग्राम प्रमुख, उत्तर कुमार साहू, मंगलू राम साहू सरपंच, घनश्याम साहू मंडी अध्यक्ष भसेरा, खोरबाहरा राम साहू सेवानिवृत्त पटवारी, रुपसिंह साहू सेवानिवृत्त प्रधानपाठक, जयराम साहू, श्रीमती हिरौंदी टंडन, मेघराज साहू उपसरपंच रहे। साथ ही शाला के शिक्षक किरण कुमार साहू, प्रमेन्द्र कुमार नशीने , केशव राम साहू का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर श्री चंद्रशेखर मिश्रा विकासखंड शिक्षा अधिकारी फिंगेश्वर, श्री टिकेन्द्र कुमार यदु विकासखंड स्रोत समन्वयक फिंगेश्वर व सम्मानीय संत सिया गोर्वधन शरण व्यास जी द्वारा विशेष अतिथि के रुप में आमंत्रित रहे तथा भारत माता मूर्ति स्थापना के प्रेरणास्रोत श्री सोहन लाल सेन प्रधानपाठक के विशेष योगदान के लिए प्रशंसा कर बधाइयां दिये।
इस पुनित कार्य के लिए श्री संतोष बंजारे अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति,श्री मंगलू राम साहू सरपंच रोबा, श्री राधेश्याम साहू जनपद सदस्य रोबा, उत्तर साहू, रमेश साहू , मेघराज साहू, जयराम साहू, खोरबाहरा राम साहू, प्रमेंद्र कुमार नशीने, केशव राम साहू, किरण कुमार साहू, डॉक्टर संतराम साहू , जगमोहन साहू , डेसकुमार साहू, पवन साहू, दीपक ध्रुव, श्रीमती सविता साहू, श्रीमती महेश्वरी साहू, श्रीमती दिनेश्वरी साहू, श्रीमती भुनेश्वरी साहू, रमेश साहू, श्रीमती हेमलता साहू, श्रीमती नोमिन साहू, श्रीमती पूर्णिमा साहू, सुश्री सीमा सेन , छबीराम साहू, मन्नू राम साहू, केवल साहू , श्रीमती राधा साहू सहित समस्त ग्राम वासी रोबा बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।