फिल्मी स्टाईल में चोर ने चालक को बेवकूफ बनाकर किया मोटर सायकल की चोरी

 

चालक ने तीन दिन पहले ही लिया था मोटर सायकल
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
चौकी क्षेत्र के गांव कोयदा में एक व्यक्ति ग्राम लाटा से अपने नदी पार करते हुए अपने घर जा रहा था। नदी में रेत की वजह से मोटर सायकल नहीं चलने पर वही पर खड़ा एक व्यक्ति को धक्का मारने के लिए बोला। जिस पर अज्ञात व्यक्ति ने अपना हाथ में दर्द होना बताया और मोटर सायकल स्वयं चलाने की बात चालक को कहा। जिस पर चालक राजी हो गया और अज्ञात व्यक्ति उक्त मोटर सायकल को चलाने लगा। और पीडि़त चालक को बेवकुफ बनाते हुए मोटर सायकल को लेकर भाग निकला। जिसके बाद पीडि़त चालक ने लवन चैकी पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मोटर सायकल चोरी का मामला दर्ज कराया गया। वही, लवन पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच विवेचना शुरू किया गया।
चौकी प्रभारी हितेश जंघेल ने बताया कि 24 मार्च को पीडि़त द्वारिका प्रसाद साहू पिता रामधीन साहू उम्र 50 वर्ष ग्राम सोनसरी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर ने अपने पल्सर वाहन क्रमांक एनएस 124 क्रमांक सीजी 11 8494 को लेकर ग्राम लाटा आया हुआ था। 26 अप्रैल को वापस अपने गांव सोनसरी जा रहा था कि करीब शांम 7 बजे कोयदा शिवनाथ नदी में रेत में मोटर सायकल का पहिया धसने लगा तो पीछे में खड़ा अज्ञात व्यक्ति को धक्का देने के लिए बुलवाया तो अज्ञात व्यक्ति ने हाथ में दर्द हो रहा है कहकर मोटर सायकल में बैठ गया। जिसके बाद पीडि़त को बेवकुफ बनाकर फिल्मी स्टाईल में मोटर सायकल को लेकर भाग निकला। घटना के बाद पीडि़त द्वारिका प्रसाद ने लवन चौकी पहुंचकर उक्त अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तीन दिन पहले लिये पल्सर मोटर सायकल को चोरी कर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। जिस पर लवन पुलिस ने भी रिपोर्ट के आधार पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना पर संदेही छबिलाल कुर्रे पिता रामभरोस कुर्रे ग्राम जुनवानी से पुछताछ पर गांव कोयदा जाना तथा मोटर सायकल को चुराकर अपने रिश्तेदार भरत कुमार भारती ग्राम चक्रवाय थाना सिमगा के यंहा छुपाकर रखना बताया गया। जंहा आरोपी के कब्जे से मोटर सायकल को बरामद कर जप्त किया गया। विवेचना के दौरान धारा 411 भादवि जोड़ी गई। दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया। उक्त कार्यवाही सहायक उप निरीक्षक कमल किशोर देवांगन, प्रधान आरक्षक निरंजन सेन, आरक्षक केशव भट्ठ, राजेन्द्र साहू का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button