फूल भी हुए महंगे, अब कैसे हो भगवान की पूजा और कैसे चढ़े प्रसाद

Flower Prices are Soaring: पेट्रोल-डीज़ल (Petrol Diesel Price Hike) की बढ़ती कीमतों और पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश (Heavy Rain) का असर अब अन्न-दाल से लेकर फल-सब्जियों और अब फूलों तक दिखने लगा है. पहले ही पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के कारण महंगाई आसमान छू रही थी, ऊपर से बारिश के कारण हुए नुकसान ने महंगाई को और भी भड़का दिया है.

दिल्ली के गाजीपुर मंडी (Ghazipur Market) का हाल ऐसा है कि सब्जी और फल-फूल विक्रेता स्वयं ही परेशान हैं. मंगलवार को यहां के एक फूल विक्रेता कृष्णा ने बताया कि फूलों की आमद कम होने के काणर कीमतें बढ़ गई हैं. बारिश के कारण फूल के बागान नष्ट हो गए हैं, जिसके कारण सिर्फ 20-30 बंडल फूल ही हमें मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि बारिश के कारण हुए नुकसान से पहले हमें प्रतिदिन 400-500 बंडल फूल मिलते थे.

मंडी में ही कम फूल आ रहे हैं तो स्थानीय विक्रेताओं के पास इनकी कमी होना कोई बड़ी बात नहीं है, ऐसे में अब फूलों की कीमतें बढ़ने से त्योहारी मौसम में लोगों को पूजा के फूलों के लिए तरसना पड़ रहा है, या महंगी कीमत पर फूल खरीदने पड़ रहे हैं. ऐसे में भक्तों का भगवान से एक ही प्रश्न है – ‘कैसे करूं तेरी पूजा भवानी, कैसे करूं.’

दिल्ली में पहले से ही प्याज और टमाटर जैसी जरूरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं और इससे लोगों के घर का बजट बिगड़ रहा है. मंडी में अब भी प्याज 40 रुपये के आसपास और टमाटर 50 रुपये से ऊपर मिल रहा है. ऐसे में फुटकर विक्रेताओं के पास आते-आते इसमें 20-30 रुपये का और इजाफा हो जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button