
जशपुरनगर तेजतर्रार राजकुमार श्री विजय आदित्य सिंह जुदेव जी को कुनकुरी ग्रामीण मंडल का प्रभारी बनाए जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है । बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनके ऊपर स्वर्गीय कुमार जी का बचपन से आशीर्वाद रहा है बचपन के बहुत सारे यादगार पल उनके साथ गुजारने का मौका मिला वे हमेशा जशपुर क्षेत्र के बारे में बात करते थे एवं कहते थे कि हमें क्षेत्र के लोगों को संगठित रखना है, बाहरी ताकतों के बहकावे में ना आ पाए वे सब अपने हैं, हमारी प्राथमिकता रहेगी कि कुनकुरी क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रति जो विश्वास है उसे और बढा पाऊ, कुनकुरी के नारायणपुर क्षेत्र में सबसे ज्यादा बढ़त दिला कर आने वाले विधानसभा चुनाव में कुनकुरी के साथ जशपुर जिले की तीनों विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराना है, युवाओं को पार्टी से जोड़ना है क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा भारतीय जनता पार्टी ने मेरे ऊपर जो विश्वास जताया है उसे पूरा करने का भरपुर प्रयास करूंगा । युवराज आदित्य सिंह जूदेव जोधपुर के राजा विक्रमादित्य के पुत्र हैं कुनकुरी के साथ पूरे जशपुर क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।