पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: राजनीतिक घमासान तेज, भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद से राज्य की राजनीति गरमा गई है। इस मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही हैं।

कांग्रेस पर भाजपा का हमला

भाजपा ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्रकार के कांग्रेस से संबंध होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। भाजपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर सवाल किया—

“हर चोर, डकैत और हत्यारों के साथ, सदैव क्यों होता है कांग्रेस का हाथ? पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्रकार के बड़े भाई कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी सहित कांग्रेस पार्टी जवाब दे। हत्या के आरोपी के साथ एक कांग्रेसी जनप्रतिनिधि का यह रिश्ता क्या कहलाता है?”

कांग्रेस का जवाब, पुलिस जांच जारी

वहीं, कांग्रेस ने इन आरोपों को राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया और कहा कि पुलिस जांच चल रही है, और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

मुख्य आरोपी गिरफ्तार, SIT कर रही पूछताछ

पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्रकार को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) ने इसकी पुष्टि की है।

गौरतलब है कि पुलिस इस मामले में पहले ही तीन अन्य आरोपियों—

  • दिनेश चंद्रकार
  • रितेश चंद्रकार
  • महेंद्र रामटेके

को गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल, SIT टीम मुख्य आरोपी से पूछताछ कर रही है और हत्या के पीछे की साजिश की परतें खोलने की कोशिश कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या ने राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेर रहा है, वहीं प्रशासन का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच जारी है।

अब देखना यह होगा कि इस हाई-प्रोफाइल केस में आगे और क्या खुलासे होते हैं और पुलिस जांच किस नतीजे तक पहुंचती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button