बंद पड़े एथेना प्लांट के रेसिडेंशियल क्षेत्र में 10 हजार बेड की सर्वसुविधायुक्त कोविड केअर सेंटर बनाया जा सकता है – पूर्व मंत्री नोवेल कुमार वर्मा

सक्ती। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहां कुछ दिक्कतें आ रहीं हैं वहीं लोगों को हॉस्पिटल में बेड मिलने में भी परेसानी आ रही है। इन परिस्थितियों को देखते हुए पूर्व मंत्री नोवेल कुमार वर्मा ने शासन और प्रशासन को अपील की है कि जिले में बंद पड़े एथेना पावर प्लांट के रहवासी क्षेत्र को कोविड 19 हेतु उपचार संबंधी के लिए अधिग्रहित कर बेहतरी से इलाज का प्रावधान किया जा सकता है। श्री वर्मा ने आगे कहा कि चूंकि एथेना पावर प्लांट वर्तमान स्थिति में बंद है और प्लांट में काम करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए रेसिडेंशियल मकान बने थे, अगर उन रेसिडेंशियल मकानों को कोविड केअर के रूप में उपयोग में लाया जाए तो एक ही परिसर के अंदर करीब 10 हजार संक्रमितों का इलाज संभव हो सकेगा, और वर्तमान स्थिति के अनुरूप लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा सकती है। श्री वर्मा ने आगे कहा कि चूंकि एथेना रेसिडेंशियल क्षेत्र में आहत के साथ साथ पानी की भी सुविधा है साथ ही बेड भी मौजूद हैं ऐसी स्थिति में इसका बहुत अच्छे ढंग से उपयोग कर लोगों के हितों में काम किया जा सकता है। इस संबंध में नोवेल कुमार वर्मा ने जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव व सक्ती विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत को पत्र लिखकर भी मांग की है।